मेड़ता सिटी ,,रांकावत समाज का सम्मान समारोह आयोजित:नवनियुक्त अध्यक्ष का माला-साफा पहनाकर किया अभिनंदन


रांकावत समाज का सम्मान समारोह आयोजित:नवनियुक्त अध्यक्ष का माला-साफा पहनाकर किया अभिनंदन


लकी रांकावत
मेड़ता सिटी | रांकावत वैष्णव ब्राह्मण समाज की ओर से मकराना कस्बे के पाबू जी का चबूतरा पर स्थित छ : न्याति भवन में रांकावत समाज के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर स्वामी,संरक्षक नरेन्द्र स्वामी,अध्यक्ष विष्णु प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष पूरनमल स्वामी,सचिव हिमांशु स्वाम, कोषाध्यक्ष मुकेश स्वामी,विशेष आमंत्रित महेशकुमार स्वामी सहित समाज बंधुओं ने समाज मे नवनियुक्त हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार शनिवार को मकराना पहुंचने पर बाबूलाल नानेचा,अर्जुन चांदोरा,खिमदास उदेशा,विष्णु भाई मनावत,लकी रांकावत (पत्रकार)
फुटरदास वैष्णव,पुष्करदास,गोविंद गोयल,रतनलाल रांकावत,भीमदास रोंटागण,नटवर गोयल,प्रवेश रामीणा,सतीश चन्द्र साद,किशोरदास,गुरूप्रकाश,वेदप्रकाश,महेन्द्र भाई का गर्मजोशी से समाज बंधुओं ने अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल नानेचा रहै है । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरणयल भूणी ने की।
इस अवसर पर पूरण मल भूणी ने बताया कि कार्यक्रम में रांकावत समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष सहित समस्त अतिथियों का माला-साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल नानेचा ने कहा कि रांकावत समाज ने हमेशा से ही समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। ऐसे में समाज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन करें। अध्यक्ष ने समाज की एकजुटता की बात कहते हुए समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया । सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया।
इस मौके पर नरेन्द्र कुमार स्वामी, सुनिल स्वामी, श्याम सुंदर साउंड, पूर्व पार्षद ताराचंद स्वामी, कानदास स्वामी कालाभाटा की ढाणी, राम प्रसाद स्वामी, गोविंद स्वामी, राधेश्याम स्वामी, मगनीराम भूणी, बाबूलाल स्वामी रैन, नवनीत स्वामी, देवेश स्वामी मकराना सहित समाज के नागरिक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता