मेड़ता सिटी | ,,मीरा महोत्सव समिति की कार्यकारिणी गठित, व्यवस्थाओं का सौंपा जिम्मा

मीरा महोत्सव समिति की कार्यकारिणी गठित, व्यवस्थाओं का सौंपा जिम्मा



मेड़ता सिटी |
मीरा महोत्सव समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष दशरथ सारस्वत ने आगामी 22 अगस्त से शुरु होने वाले मीरा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी का गठन किया गया | जिसमे सुरेन्द बिड़ला को कोषाध्यक्ष, सुनिल चोधरी को सह कोषाध्यक्ष तथा पुखराज केमडी़या को सचिव,कैलाश गौड को सह सचिव,नरेन्द्र लाहोटी,जितेन्द्र गहलोत वरिष्ठ
उपाध्यक्ष धनसिंह राठौड़,ललित लहेरिया,अभिमन्यू शर्मा,शिवप्रताप सोनी,उदयराज नागर,सीताराम खिंची को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। वहीं फकीर चंद शर्मा,सुरेश भासा,रामकिशन प्रजापत व नाथूराम जांगिड़ भंडारपाल नियुक्त किया गया। तथा राजकुमार शर्मा को प्रवक्ता व सीपी पुजारी, को प्रचार मंत्री शिवप्रकाश वैष्णव को सह प्रचार मंत्री वही मूलसिंह देवडा,धमेन्द्र सोनी,राजेश चौहान,सुरेन्द्र टाक,तारचन्द कच्छावा, सुजित सैन को महामंत्री तथा भजनलाल जीणगर,नोरतमल आसलिवाल,रामाकिशन प्रजापत,रामेश्वर जांगिड़,ऋषि भाटी को चन्दा कमेटी काम सौंपा गया |
रविप्रकाश कमेडिया,शान्तिलाल मथुरिया,विमलेश व्यास,रामसुख मुंशी,घनश्याम डालिया को मार्गदर्शक मंडल मे रखा गया |
वही विक्रम शर्मा,नन्दकुमार अग्रवाल,पुखराज टाक,अनिल थानवी,गोरधन माली,नवरतनमल पंवार,महेन्द्र शर्मा,चन्द्रप्रकाश बिड़ला को संरक्षक तथा इनके अलावा कार्यकारिणी में 16 सदस्य को नियुक्त किया गया |

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता