धौलपुर,,विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रभात फ़ेरी का हुआ आयोजन
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रभात फ़ेरी का हुआ आयोजन
देश का दर्पण न्यूज़, धौलपुर( धर्मेन्द्र बिधौलिया)
15 जुलाई
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम मुख्यालय से आए निर्देशों की पालना में धौलपुर जिले में 15 जुलाई को कार्यरत समस्त कौशल प्रशिक्षण केंद्रों को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मचकुंड रोड धौलपुर पर एकत्रित हुए।
जिला कौशल समन्वयक सुरेन्द्र सिंह द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभात फेरी का आयोजन करवाया जिसमे गौतम बुध वेलफेयर सोसायटी के प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों ने भाग लिया और उनके साथ नीरज कुमारी एवं प्रशिक्षक गौरव धाकरे VIPs फाउंडेशन से भीमसिंह एवम सुख जोशी अपने कौशल प्रशिक्षण संस्थान पर प्रशिक्षण लेने वाले युवक युवतियों को लेकर पहुँचे। प्रभात फेरी के उपरांत बच्चो को युवा कौशल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस जो की 15 जुलाई 2015 से पूरे विश्व भर में मनाया जाता है।
उसका उद्देश्य क्या है और बच्चो को युवा दिवस के उद्देश्य को सार्थक करने हेतु प्रेरित किया और प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम में ब्लॉक कॉर्डिनेटर माधुरी सिंह एवम भरत सिंह मौजूद रहे उन्होंने कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करवाया।
Comments
Post a Comment