बहन बेटियों पर अत्याचार अपराध बेलगाम नहीं सहेगा राजस्थानः-दिया कुमारी*

*बहन बेटियों पर अत्याचार अपराध बेलगाम नहीं सहेगा राजस्थानः-दिया कुमारी*

देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर
डीसी शर्मा 



जयपुर, प्रदेश में हर दिन महिला उत्पीडन, हत्या और दुष्कर्म के बढते मामलों और दलित उत्पीडन को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को सांसद एंव भाजपा महामंत्री दिया कुमारी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंन्द्र गोठवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
सांसद दिया कुमारी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि करौली के हिंडोन की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। जिसमें एक युवती की दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई, युवती के मुंह में तेजाब डाला गया और शव को कुंए में डाल दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरती। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ हम धरने पर बैठे हमारी ओर से कलेक्टर और एसपी से पुलिस अधिकारियों और थाने के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई। परंतु किसी पुलिस अधिकारी और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस की महासचिव और प्रियंका गांधी वोटबैंक के लिए हाथरस जा सकती हैं, राजस्थान में पिकनिक मनाने आ सकती हैं। लेकिन प्रदेश में डूंगरपुर, खाजूवाला, अलवर और चुरू सहित अन्य स्थानों पर नाबालिग और महिलाओं के खिलाफ 17 जघन्य दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं में से किसी पीडित परिवार के यहां प्रियंका गांधी नहीं पहुंची। प्रदेश में महिलांए अब कहीं भी सुरक्षित नहीं है। हर दिन उत्पीडन के बढते मामलों के कारण महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंन्द्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश के भीतर दलित उत्पीडन के मामले बढ रहे है। जब दलित उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाई जाती है पुलिस उनके साथ बर्बर कार्रवाई करती है। बीकानेर के खाजूवाला हो या हिंडोन का मामला दलित परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। इन सभी घटनाओं को लेकर भाजपा प्रदेशभर में ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन करेगी। कल रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस आंदोलन की लॉंचिंग करेंगे। जिसके बाद भाजपा के हजारों कार्यकर्ता गांव गांव और ढाणी ढाणी तक जाकर इस मुहिम को जनआंदोलन बनाएंगे। 15 दिनों के इस आंदोलन में प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे आमजन से हम जुडेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंन्द्र गोठवाल ने कहा कि रविवार दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद चंदनवन पहुंचेेेगे जहां भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। स्वागत के बाद सभास्थल पर पहुंचेगे। सभा को संबोधित करने के बाद होटल क्राउन प्लाजा में प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी एंव मोर्चा प्रदेशाध्यक्षों की बैठक लेंगे। उसके बाद विधायक दल की बैठक लेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता