लखीमपुर खीरी। लगातार चोरियों का सिलसिला जारी पुलिस चोरियां रोकने में असफल खमरिया के रहने वाले शिक्षक के घर घूसे चोर लाखों का किया माल पार
शिक्षक के घर घूसे चोर लाखों का सामान किया पार
देश का दर्पण/ सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी। लगातार चोरियों का सिलसिला जारी पुलिस चोरियां रोकने में असफल खमरिया के रहने वाले शिक्षक के घर घूसे चोर लाखों का किया माल पार बताते चलें शिक्षक लक्ष्मी नारायण सोमवार की रात को अपने परिवार सहित घर में सो रहा था। कि रात के समय लगभग 2.30 बजे तीन बदमाश मेरे घर में घुस आये जब मैनें देखा कि खटपट की आवाज हो रही है तो मेरी आँख खुली तो मेरी सेफ (अलमारी) का ताला टूटा हुआ था जिसमें सभी सामान बिखरा पड़ा था। बराबर के कमरे में एक बक्शा रखा हुआ था जिसका ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। जब मैने देखा कि जो तीनों व्यक्ति घर में चोरी कसे के उद्देश्य से घर में घुसे हुए थे मैंने टोका तो वह जान से
मारने की धमकी देते हुए बाहर भाग गए और बाहर से कमरे की कुण्डी लगा गए मैनें शोर मचाया तो मेरा शोर सुनकर मेरे बेटे की पत्नी और मेरी बेटी व दमाद भी ऊपर से नीचे आ गए और मैनें उन्हें पूरी जानकारी दी। इसके बाद मैनें अपनी अलमारी को चेक किया तो अलमारी में 162000/- रु. नहीं थे तथा बक्शे को चेक किया तो बक्शे मे रखी ज्वैलरी भी नहीं थी। जो सामान बदमाश लेके गए हैं।
Comments
Post a Comment