सीएमए ने नए प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया


सीएमए ने नए प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की 

श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया 


17 जुलाई, 2023 : भारत के बृहत् सीमेंट विनिर्माताओं के शीर्ष संगठन, सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नीरज अखौरी को सीएमए का प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पार्थ जिंदल को सीएमए का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। इन दोनों की नियुक्ति का फैसला 14 जुलाई, 2023 को हुई सीएमए की असाधारण आम सभा (ईजीएम) में किया गया। श्री अखौरी अपना पदभार अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री के सी झाँवर से ग्रहण करेंगे। सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीएमए के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव का समर्थन किया और नव-चयनित नेतृत्वकारी टीम में पूरा भरोसा व्यक्त किया।

श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री नीरज अखौरी के पास इस्पात (स्‍टील) और सीमेंट उद्योग में 30 से ज्‍यादा वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्‍होंने भारत और अन्य विकासशील देशों में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं में काम किया है।

इस अवसर पर सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशंस के प्रेसिडेंट, श्री नीरज अखौरी ने कहा कि, “मुझमें विश्वास व्यक्त करने के लिए मैं सीएमए के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। मैं भारत सरकार के साथ बातचीत का महत्वपूर्ण एजेंडा तैयार करने के प्रति अपनी सुदृढ़ प्रतिबद्धता का विश्वास दिलाता हूँ। भविष्य की दिशा के रूप में भारतीय सीमेंट उद्योग राष्ट्र-निर्माण में भारत का सहयोगी बनने के प्रति अपनी वचनबद्धता की दोबारा पुष्टि करता है। हम अकर्बनीकरण पर जोर देने के साथ बुनियादी संरचनाओं के विकास और स्थायित्व के एजेंडा का समर्थन करते हुए देश में व्यावसायिक मूल्य श्रृंखला के निर्माण के लिए काम करते रहेंगे। इस दिशा में सीएमए नीतिगत योजनाकारों, मंत्रालयों और हिस्सेदारों के साथ भारत की प्राथमिकताओं के अनुरूप करीबी सहयोग में काम करेगा।”

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता