सीएमए ने नए प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया


सीएमए ने नए प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की 

श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया 


17 जुलाई, 2023 : भारत के बृहत् सीमेंट विनिर्माताओं के शीर्ष संगठन, सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नीरज अखौरी को सीएमए का प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पार्थ जिंदल को सीएमए का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। इन दोनों की नियुक्ति का फैसला 14 जुलाई, 2023 को हुई सीएमए की असाधारण आम सभा (ईजीएम) में किया गया। श्री अखौरी अपना पदभार अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री के सी झाँवर से ग्रहण करेंगे। सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीएमए के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव का समर्थन किया और नव-चयनित नेतृत्वकारी टीम में पूरा भरोसा व्यक्त किया।

श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री नीरज अखौरी के पास इस्पात (स्‍टील) और सीमेंट उद्योग में 30 से ज्‍यादा वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्‍होंने भारत और अन्य विकासशील देशों में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं में काम किया है।

इस अवसर पर सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशंस के प्रेसिडेंट, श्री नीरज अखौरी ने कहा कि, “मुझमें विश्वास व्यक्त करने के लिए मैं सीएमए के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। मैं भारत सरकार के साथ बातचीत का महत्वपूर्ण एजेंडा तैयार करने के प्रति अपनी सुदृढ़ प्रतिबद्धता का विश्वास दिलाता हूँ। भविष्य की दिशा के रूप में भारतीय सीमेंट उद्योग राष्ट्र-निर्माण में भारत का सहयोगी बनने के प्रति अपनी वचनबद्धता की दोबारा पुष्टि करता है। हम अकर्बनीकरण पर जोर देने के साथ बुनियादी संरचनाओं के विकास और स्थायित्व के एजेंडा का समर्थन करते हुए देश में व्यावसायिक मूल्य श्रृंखला के निर्माण के लिए काम करते रहेंगे। इस दिशा में सीएमए नीतिगत योजनाकारों, मंत्रालयों और हिस्सेदारों के साथ भारत की प्राथमिकताओं के अनुरूप करीबी सहयोग में काम करेगा।”

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*