तिसिऔता थाना क्षेत्र के अल्प संख्यक तलाक शुदा महिला ने रेप करने के प्रयास को लेकर थाना में प्राथमिकी आवेदन दिया है। इस संबंध में अपने चाचा पर पापा की अनुपस्थिति में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
महिला के साथ बदसलूकी को लेकर दिया थाना में दिया आवेदन।
देश का दर्पण न्यूज बिहार वैशाली पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
तिसिऔता थाना क्षेत्र के अल्प संख्यक तलाक शुदा महिला ने रेप करने के प्रयास को लेकर थाना में प्राथमिकी आवेदन दिया है। इस संबंध में अपने चाचा पर पापा की अनुपस्थिति में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी अनुसार तिसिऔता थाना क्षेत्र ग्राम लक्ष्मीपुर नाड़ी कला निवासी 34वर्षीय महिला ने अपने चाचा के साथ अन्य लोगों के द्वारा रेप करने के प्रयास को लेकर प्राथमिकी आवेदन दिया है। इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह तलाक शुदा महिला है। अपने पिता के घर पर रहकर बच्चों को पढ़ाती है ।जब घर में अकेले थी उसके पड़ोस के ही चाचा ने अपने साथियों के साथ हथियार के बल पर इज्जत लूटने का प्रयास किया। घर में मां एवम उसके 14वर्षीय पुत्र जब चिल्लाना शुरू किया तो भागते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।
Comments
Post a Comment