सीआईडी क्राइम ब्रांच की एक और बड़ी कार्रवाई* 58 ग्राम कोकीन और नगद रकम समेत दो विदेशी युवक गिरफ्तार
*सीआईडी क्राइम ब्रांच की एक और बड़ी कार्रवाई*
58 ग्राम कोकीन और नगद रकम समेत दो विदेशी युवक गिरफ्तार
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर आयुक्तालय में अवैध मादक पदार्थ तस्करी कर रहे विदेशी युवक को गिरफ्तार कर 58 ग्राम कोकीन समेत विक्रय रकम 1 लाख रुपये कैश बरामद किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल कमल सिंह को जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में मिली सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी संजीव भटनागर के सुपर विजन और इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा जवाहर नगर थाना इलाके के सिंधी कॉलोनी में सूचना के अनुसार स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी गई। दबिश में दो विदेशी लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 58 ग्राम कोकीन के अतिरिक्त विक्रय रकम 1 लाख रुपये कैश बरामद किये गए। बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमान कीमत करीब एक लाख रुपये है।
Comments
Post a Comment