जयपुर, 18 जुलाई,,मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा जिला प्रशासन - ईवीएम वीवीपैट मशीनों का किया जा रहा प्रदर्शन - मतदाताओं को समझाई गई मतदान की प्रक्रिया



मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा जिला प्रशासन - ईवीएम वीवीपैट मशीनों का किया जा रहा प्रदर्शन - मतदाताओं को समझाई गई मतदान की प्रक्रिया

जयपुर, 18 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से तहसील एवं पंचायत समिति मुख्यालय तक ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर मशीन का प्रदर्शित करने के साथ ही आम नागरिकों को ईवीएम में मॉक पोल का मौका दिया जा रहा है। रोजाना हजारों लोग इन मतदान प्रदर्शन केन्द्रों पर मॉक पोलिंग कर ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया को समझ रहे हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता चौधरी ने बताया कि जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ईवीएम-वीवीपैट का किया कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता