तहसील प्रशासन व ग्राम प्रधान की सह पर सुआ नारा तलाब पर अवैध कब्जा जमाने हुए हैं भू माफिया
तहसील प्रशासन व ग्राम प्रधान की सह पर सुआ नारा तलाब पर अवैध कब्जा जमाने हुए हैं भू माफिया
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
।।तालाब को चारों ओर से घेर रखा है भू माफियाओं ने कही से भी नहीं लगता कि यह तालाब है। तालाब के अस्तित्व को ही मिटाने पर तुली है भू माफिया।।
लखीमपुर खीरी। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद तहसील प्रशासन तालाब पर अतिक्रमण करके किए गए अवैध कब्जे नहीं हटवा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट और सरकार का निर्देश है कि तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसे सुरक्षित रखा जाए। इसके बावजूद तहसील प्रशासन तालाब से अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि उप जिलाधिकारी से अनेकों बार शिकायत की गई मुख्यमंत्री पोर्टल पर आन लाइन शिकायत की गई लेखपाल द्वारा धन लेकर उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी दी गई अगर मौके पर जाकर देखा जाए तो कहीं पर तालाब नज़र नहीं आएगा आगे दुकान साईड में पुरानी दीवार ऐसा प्रतीत होता है। की चौहद्दी कस के घास बो दी गई है। बात करते हैं चर्चित सुआ नारा गाटा संख्या 2601 तालाब की बताते चलें ब्लाक नकहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ा गांव बढ़ेरा की जहां पर स्थित सुआ नारा तालाब पर भू माफिया रईस राई पुत्र घसीटे ने पूरब की तरफ वर्तमान समय टीन डाल अवैध निर्माण करा रहा है पश्चिम साइड गुड्डू अब्दुल कादिर कब्जा किए उत्तर साइड में दुकानो का अवैध निर्माण रईस राईन की दक्षिण भोलई पुत्र शाबिर जाहिद पुत्र शालीम राकेश यादव पुत्र मुन्ना यादव व अयोध्या प्रसाद जायसवाल पुत्र भोला प्रसाद विशोसर चौधरी पुत्र सरजू प्रसाद सरकारी नाला गेट मोईद मंसूरी ने सरकारी नाले पर गेट रखा हुआ है तालाब तो तालाब नाले पर प्रधान का खुद कब्जा है जब प्रधान ही सरकारी भूमि पर कब्जा किए तो ग्राम वासियों को कौन रोकेगा ग्राम के मुखिया की संलिप्तता की वजह से भू माफिया सक्रिय हैं जब मुखिया ही ऐसा तो तालाब के अस्तित्व को समाप्त करने के विरुद्ध कौन आवाज़ उठाएगा लेकिन अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आएगा छूट की जमीनों पर किस तरह से अवैध कब्जा किया गया और सरकारी नाले पर अवैध कब्जा सुआ नारा पर अवैध कब्जा खबरें प्रकाशित हुआ शिकायते की गई लेकिन तालाब पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई जो जांच का विषय है।
Comments
Post a Comment