बिहार सरकार के राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग पटना के अधिसूचना के आधार पर पातेपुर अंचल अधिकारी की हुई भावभीनी विदाई,पातेपुर के प्रभारी सी.ओ .बने उदयन सिंह
देश का दर्पण न्यूज बिहार वैशाली पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर के प्रभारी सी.ओ .बने उदयन सिंह
बिहार सरकार के राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग पटना के अधिसूचना के आधार पर पातेपुर अंचल अधिकारी की हुई भावभीनी विदाई। पातेपुर आर. ओ .राजस्व अधिकारी बने प्रभारी अंचलाधिकारी। कर्मचारी को दिया क्रमबद्ध तरीके से काम करने की मंत्रना।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत दर्जनों अंचलकर्मी एवम जन प्रतिनिधियों ने दी भावभिनी विदाई।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को पातेपुर अंचल कार्यालय परिसर में अवस्थित अंचलाधिकारी आवास में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के दिशा निर्देशन में विरमित सी .ओ. मुन्ना प्रसाद का पातेपुर बी. डी. ओ .मनोज कुमार राय, आर. ओ . उदयन सिंह पूर्व प्रमुख पुत्र चिंकू राय,अंचल कर्मचारी ओम प्रकाश दुबे, नजीर मनोज कुमार प्रधान सहायक कुमार दिवाकर, नरेश पासवान, जय प्रकाश, वसीम, सुकेश कुमार राज, संतोष कुमार , अश्वनी कुमार सिंह, राकेश कुमार ने अंग वस्त्र, बुके, डायरी आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी अंचलाधिकारी सह .आर. ओ. उदयन सिंह ने पातेपुर अंचल अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रभारी अंचलाधिकारी ने सभी अंचल कर्मी को सिस्टेमेटिक तरीकों से अंचल कार्यालय के कार्यों को निपटाने का गुर बताया। उन्होंने अंचल कर्मी को सही समय पर आने कि हिदायत भी दी है।
Comments
Post a Comment