मेड़ता सिटी ,,पुरुषोत्तम मास शुरू होने पर दैनिक भजन संध्या होती आयोजित
पुरुषोत्तम मास शुरू होने पर दैनिक भजन संध्या होती आयोजित
मेड़ता सिटी
मेड़ता सिटी| मीरा नगरी में अधिक मास शुरू होने के साथ ही हर गली मोहल्ले में सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया है |
विष्णु सागर मारवाड़ मिल प्रागंण में श्रावण मास शुरू होने के साथ ही नित्य भजन संध्या का महिलाओं द्वारा आयोजन किया जा रहा है |
मोहल्ले की सभी बड़ी बूढ़ी एवं युवा महिलाओं द्वारा भगवान शिव कृष्ण सहित अनेक भजन नित्य गाकर मल मास में हरि कीर्तन किया जा रहा है |
इस मौके दुर्गा उपाध्याय कौशल्या पारीक किरण सोनी सन्तोष खण्डेलवाल शारदा उपाध्याय किर्ति चोरड़िया सीता उपाध्याय जशोदा स्वामी विमला देवी टेलर सुमन पारीक किरण पाटोदिया दर्शना राजपुरोहित संगम राजपुरोहित सन्तोष सोनी सुमन जांगिड़ ममता सांखी सहित महिलाऐं उपस्थित थी |
Comments
Post a Comment