बाबा राकेश ठाकुर ने 800 किलोमीटर की दंडवत यात्रा करके खाटू श्याम पहुंचा
बाबा राकेश ठाकुर ने 800 किलोमीटर की दंडवत यात्रा करके खाटू श्याम पहुंचा
सीकर । धामनोद मध्य प्रदेश धार जिला तहसील धरमपुरी से धामनोद मां नर्मदा के तट से दंडवत प्रणाम यात्रा राकेश ठाकुर खाटू मंदिर धामनोद मुख्य पुजारी कि 800 किलोमीटर की दंडवत यात्रा करते हुए 1 मई को प्रस्थान की थी जो खाटू धाम सरकार के चरणो में यात्रा पूर्ण होने जा रही है जिसमें 10 पैदल यात्री है पूरे परिवार सहित और राकेश बाबा ठाकुर की चार पैदल यात्रा हो चुकी है और यह पांचवी दंडवत प्रणाम यात्रा है
Comments
Post a Comment