मेड़ता सिटी | नगर में जन्म से 15 वर्ष तक के बच्चों को आज आरोग्यम क्लीनिक पर रोगप्रतिकारक क्षमता बढाने हेतु आयुर्वेद टीकाकरण स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का निशुल्क आयोजन हुआ |

पुष्य नक्षत्र पर 61 बच्चों ने गटकी स्वर्ण प्राशन


 राजस्थान मेड़ता सिटी संवाददातालक्ष्मीनारायण वैष्णव

मेड़ता सिटी |

 नगर में जन्म से 15 वर्ष तक के बच्चों को आज आरोग्यम क्लीनिक पर रोगप्रतिकारक क्षमता बढाने हेतु आयुर्वेद टीकाकरण स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का निशुल्क आयोजन हुआ |
जिसमें 61 बच्चों ने स्वर्ण प्राशन दवा गटकी |
शिविर आयोजक चिकित्सक हिमेश उपाध्याय ने बताया कि कश्यप संहिता के अनुसार पिछले 3000 वर्ष से स्वर्ण प्राशन संस्कार करवाया जाना ज्ञात होता है |
उसी के अनुरूप आयुर्वेदाचार्य द्वारा पुष्य नक्षत्र पर वैदिक मंत्रों से अभिमन्त्रित कर इस दवा का निर्माण किया जाता है |
और इसका पुष्य नक्षत्र पर सेवन बालकों के शारीरिक मानसिक बोद्विक विकास के लिए उतम माना जाता है |
इसी भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए कोशिश की जा रही है कि प्रतिमाह पुष्य नक्षत्र पर शिविर आयोजित कर स्वर्ण प्राशन करवाया जाये |
डाक्टर उपाध्याय ने बताया कि यह दवा पूर्ण रुपेण हर्बल है और आयुर्वेदिक वनोषधियों से आयुर्वेदाचार्य की देख रेख में पुष्य नक्षत्र पर वैदिक मंत्रों से अभिमन्त्रित कर बनाई जाती है |
जो कि स्वास्थ्य के लिए निरामय और अनुकूल है |
स्वर्ण भस्म वचा जटामांसी ब्राह्मी ब्राह्मी घृत एवं शहद के उतम संयोजन से बनाई जाती है |
इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बल मेघा में वृद्धि होती है |

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता