प्रत्येक घर तक संस्कृत पहुंचाने के लिए गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना का हुआ संचालन। - श्री राधेश्याम शकुंतला सेठ शिक्षण संस्थान ग्राम महाराज नगर, बिसवां सीतापुर में संचालित - अर्चना शुक्ला


प्रत्येक घर तक संस्कृत पहुंचाने के लिए गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना का हुआ संचालन।
 - श्री राधेश्याम शकुंतला सेठ शिक्षण संस्थान ग्राम महाराज नगर, बिसवां सीतापुर में संचालित - अर्चना शुक्ला



रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश 



    सीतापुर।उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों के केन्द्रों का सामूहिक उद्घाटन गूगलमीट के माध्यम से हुआ। सत्र के अध्यक्ष एवं संस्कृत संस्थान, लखनऊ के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने सभी केन्द्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना एक अश्वमेध यज्ञ के समान है जिसमें हम सभी संस्कृत सैनिक अपने-अपने सहयोग की आहूतियां दे रहे हैं। 
   गृहे-गृहे संस्कृत कार्ययोजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने का पुनीत कार्य संस्कृत प्रशिक्षकों की सहायता से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान कर रहा है। भाषा विभाग उ.प्र. सरकार और संस्कृत संस्थान साथ में मिलकर संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु नये शिक्षकों को प्रशिक्षित करके उनके सहयोग से संस्कृत भाषाशिक्षण कक्षाएं आयोजित कर रहा है। इस कार्ययोजना में प्रशिक्षण प्रमुख सुधीष्ट मिश्र जी के मार्गदर्शन में सभी ऑनलाइन कक्षाओं के प्रशिक्षकों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा।
  योजना सर्वेक्षिका डॉ. चन्द्र कला शाक्या ने सभी शिक्षकों तथा केन्द्र प्रमुखों के उत्साह को बढ़ाते हुए आभार व्यक्त किया कि आप सभी के सहयोग से यह अखिल प्रदेश व्यापी योजना संचालित होने जा रही योजना से सम्पृक्त प्रत्येक जन महत्त्वपूर्ण हैं सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद । इसी क्रम में संस्थान के पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी डॉ दिनेश मिश्र, डॉ.जगदानंद झा, भगवान सिंह, इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये।  
  महराज नगर केन्द्र के प्रमुख सलिल सेठ ने कहा कि संस्कृत के क्षेत्र में सरकार द्वारा अति उत्तम योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है यह स्वागत योग्य है।
  महराज नगर केन्द्र की संस्कृत संभाषण प्रशिक्षिका अर्चना शुक्ला ने कहा कि अपने गांव के बच्चों का संस्कृत संभाषण के प्रति लगाव देखकर मैं अभिभूत हूँ। अपने गाँव के बच्चों को संस्कृत संभाषण करते देखना मेरे लिये सुखद अनुभूति है। 
   कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका अर्चना शुक्ला ने किया, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना के पश्चात संस्थान गीतिका गायी । आनंद मोहन मिश्र ने प्रस्तावना वाचन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। शिक्षक सौरभ मिश्र ने शान्ति मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 
  कार्यक्रम में समस्त कक्षाओं के शिक्षक, कर्मचारियों सहित केन्द्र प्रमुख,शिक्षार्थी एवं संस्कृत संभाषण केन्द्र संचालिका अर्चना शुक्ला उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता