लखीमपुर खीरी।पलियाकलां के मोहित हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
हत्या का खुलासा: नाबालिग बेटे से युवक ने की थी दरिंदगी, बदले की आग में पिता ने उतारा मौत के घाट; दो गिरफ्तार
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।पलियाकलां के मोहित हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि मोहित ने एक नाबालिग बच्चे से कुकर्म किया था। इसी का बदला लेने को बच्चे के पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में 28 जून को शादी समारोह से लौटते समय मोहल्ला बाजार निवासी व्यापारी मोहित गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच के मुताबिक मोहित ने एक आरोपी के पुत्र के साथ कुकर्म किया था। इसका बदला लेने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की थी। तीसरा आरोपी अभी भी फरार है।28 जून की रात मोहल्ला बाजार द्वितीय निवासी संतोष गुप्ता उर्फ गुल्ले के 22 वर्षीय मोहित गुप्ता की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने दोस्त सोमेश माधव के विवाह समारोह से लौटकर अपने घर जा रहा था। हरशंकर लान व दरगाह मंदिर के पास उसका शव 29 जून को सुबह बरामद हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के तहत जांच करते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।साथियों के साथ मिलकर की थी वारदात एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी के नाबालिग पुत्र से मोहित द्वारा गलत काम (कुकर्म) किए जाने की बात सामने आई है। इसके चलते मुख्य आरोपी उससे रंजिश मानने लगा था। इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मामले में अभिषेक जायसवाल निवासी मोहल्ला टेहरा शहरी को भी गिरफ्तार किया है। अभिषेक जायसवाल के आरोपी के साथ हत्या से पहले और बाद में संपर्क में रहने की बात सामने आई है। इलेक्ट्रानिक व मौखिक साक्ष्यों को मिलाते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी शनि उर्फ सूर्योदय निवासी मझरा फार्म कोतवाली सदर भी है, जो कि फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया है।
मुख्य आरोपी के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज मुख्य आरोपी के खिलाफ हत्या समेत करीब नौ मुकदमे हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। जबकि अभिषेक के खिलाफ मारपीट के छह मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि एसपी की तरफ से खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

Comments
Post a Comment