जयपुर, 15 जुलाई 2023,,नादौती में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह*


*नादौती में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह*

देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर


जयपुर, 15 जुलाई 2023। हिंडौन के नादौती में दलित युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में अस्पताल के बाहर भाजपा की ओर से जारी धरने में शनिवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होने पीडित परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। उसके बाद प्रभारी अरूण सिंह जयपुर आए और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।
हिंडौन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि मृतका के पिता पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस के साथ मिलकर मंत्री और विधायक समझौता कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। हीनीयस मर्डर के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय इस तरह राजीनामे का दबाव बनाना बेहद शर्मनाक है। राजस्थान की पुलिस को समझना चाहिए कि 302 का मामला है। इस घटना के दोषियों को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए, पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड करना चाहिए तब जाकर कानून का राज स्थापित होगा।
अरूण सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराध को बढाने में मुख्यमंत्री और पुलिस सबकी सांठगांठ है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात के बाद वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि पीडित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक यह आंदोलन चलते रहना चाहिए। हमें जयपुर में चलकर इस धरने को बड़ा स्वरूप देना चाहिए। इस सोती हुई गूंगी, बहरी सरकार को जगाना है, और इस सरकार को उखाड़ फ़ेंकना है।
प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि दोषियों को पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है। जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में अपराधियों का हौसला बुलंद है।
टोडाभीम विधायक पीआर मीणा की ओर से पीड़िता पर दिये गए गैर जिम्मेदाराना बयान पर अरूण सिंह ने कहा कि तभी तो राजस्थान में 17 दुष्कर्म के मामले प्रतिदिन आते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश में ऐसे बयान देने वाले मंत्री विधायकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*