मेड़ता सिटी ,,रोटरी क्लब ने नये सत्र का गौशाला मे गौ को लापसी खिलाकर किया आगाज


रोटरी क्लब ने नये सत्र का गौशाला मे गौ को लापसी खिलाकर किया आगाज

लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी | रोटरी क्लब मेड़ता मीरा का नया सत्र १ जुलाई से शुरू हो गया नये सत्र के अध्यक्ष चंद्रकांता अग्रवाल को बनाया गया
कल मीटिंग में चंद्रकांता अग्रवाल को अध्यक्ष ,ममता मोदी सचिव, प्रभा अग्रवाल कोषाध्यक्ष,पास्ट इमेडियट प्रेसिडेंट पद्मा सोनी,उपाध्यक्ष हेमा पुरोहित आदि ने नये सत्र की शुरुआत हमेशा की तरह पिंजरा पोल गौशाला में ५१ kg लापसी बनवा कर रोटरी सदस्यों ने स्वयं गायो को खिलाई।
अध्यक्ष चंद्रकांता ने बताया की इस वर्ष भी रोटरी क्लब द्वारा अच्छे कार्य किए जाएँगे | हमारा मुख्य उदेश्य प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बेटी विकास के साथ ज़रूरतमंद लोगो कि लिए हेल्पिंग हैंड प्रोजेक्ट के तहत कार्य किए जाएँगे
क्लब सचिव ममता मोदी ने बताया कि चार वर्ष कि सफलता का श्रेय रोटरी टीम के साथ साथ नगरवासियों को भी दिया जाता है | साथ ही आज अमावस्या पर क्लब द्वारा गौशाला में गायो को लापसी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमे अध्य्क्षा चन्द्रकांता ,सचिव ममता मोदी,पद्मा सोनी,प्रभा,शकुन्तला अग्रवाल,सुलोचना अग्रवाल,अरविंदा अग्रवाल्,पूर्णा सोनी,हेमा पुरोहित,रेखा पुरोहित,भारती बडरिया,रेणु मित्तल,संध्या भाटी,आभा बिरला,बीना जैन आदि सभी महिलायें उपस्थित रही

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता