जयपुर@आमेर ,,ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने डागर का किया स्वागत
ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने डागर का किया स्वागत
जयपुर@आमेर तहसील के ग्राम जगन्नाथपुरा न्यु ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव नियुक्त होने पर साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने डागर से न्यु ट्रांसपोर्ट नगर में आँटो मोबाइल नगर विकसित कर मिस्रीयों को JDA से भूखंड आवंटित करवाने की मांग रखी।
सम्बोधित करते हुए डागर ने कहा की एशोसियेशन की मांग को पत्र के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया
ये रहे मौजूद - विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन अध्यक्ष बाबुलाल जाँगिड, उपाध्यक्ष बलबीर सैनी, महेन्द्र सैनी, सचिव भागीरथ सिंह, कोषाध्यक्ष कजोडमल चौधरी, राजकुमार सैनी, वेदप्रकाश चौधरी, पूरणमल कुम्हार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
(नि.स)
Comments
Post a Comment