बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने एक पोल पर तीन ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली को बना दिया तमाशा मुख्यमंत्री के आदेशों की सरेआम उडा रहे धज्जियां

बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने एक पोल पर तीन ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली को बना दिया तमाशा मुख्यमंत्री के आदेशों की सरेआम उडा रहे धज्जियां 



रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश 



   सीतापुर। जनपद के हरगांव क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में हरगांव पावर हाउस के मुद्रासन फीडर से जाने वाली लाइन पर एक नया कारनामा सामने आया है। जो बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक डबल पोल पर तीन ट्रांसफार्मर लटका दिये गये। जिसमें दो ट्रांसफार्मर 25 केवी व एक 16 केवीए का रखा हुआ है। जिसे देखकर लोगों मैं दहशत का माहौल बना हुआ है। यह करिश्मा कहीं और नहीं देखा गया होगा। जो ग्राम सलारपुर देखा जा रहा है।इस मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को पूरी तरह से हैं। लेकिन जाने क्यों अधिकारी व कर्मचारी इस मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं।मानो उच्चाधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस मामले को बिजली विभाग के उच्च अधिकारी संज्ञान में लें। अन्यथा किसी दिन एक बड़ी घटना हो सकती है। इसी डबल पोल पर रखे ट्रांसफार्मरों में से एक ट्रांसफार्मर जो 25 केवीए का है। जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को बिजली प्राप्त होती है। वह आज लगभग बारह दिनों से जला पड़ा है। जिसकी सूचना 1912 पर ग्रामीणों के द्वारा कई नंबरों से दे दी गई है। लेकिन आज तक इस ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा बदला नहीं गया है। 
   सूत्र बताते हैं कि यह ट्रांसफार्मर इसलिए नहीं बदला जाता है। इस ट्रांसफार्मर को जब कोई लाइनमैन बदलने के लिए आता है। तो इस पोल पर डबल ट्रांसफार्मर होने के कारण पोल पर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर चढ़ाने में काफी दिक्कतें होती हैं और यह हिलने लगता है।इसके किसी भी समय गिरने की संभावना बनी रहती है।विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में मस्त हैं। 
   बिजली विभाग के अधिकारी जिन्हें सरकार के द्वारा आदेश दिया गया था, कि शहरी क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मर को चौबिस घंटे के अन्दर एवं ग्रामीण अंचल के खराब ट्रांसफार्मर को लगभग बहत्तर घंटे के अन्दर बदला जाना चाहिए। लेकिन आज इस ट्रांसफार्मर को खराब हुये लगभग बारह दिन हो गए हैं जिसे अभी तक बदला नहीं गया है। यह तो बिजली विभाग की मनमानी है या फिर बिजली विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन न करके है अपनी मनमानी कर रहे हैं।इनकी मनमानी के चलते कई कनेक्शन धारकों व ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।एक-दो दिन नहीं बारह दिनों के बाद ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना अखबार में दी है।
    इसके अलावा बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बिजली की आंख मिचौली व ट्रिपिंग के कारण घंटों बिजली ना आने से उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। शासनादेश के अनुसार शहरी क्षेत्र में 22 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के आदेश हैं। सरकारी आदेशों के बावजूद विद्युत वितरण मंडल सीतापुर के अंतर्गत स्थित उप विद्युत वितरण खंड हरगांव क्षेत्र में बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी इसकी उपभोक्ताओं को कोई भान नहीं है।
    सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि उपभोक्ता बिजली के बारे में यदि विद्युत वितरण खंड के सीयूजी नंबर पर संपर्क करना चाहता है तो वह ज्यादातर स्विच ऑफ ही रहता है कर्मचारियों के व्यक्तिगत नंबर पर जब काल की जाती है तब या तो लाइन लास या फीडरों के ब्रेकडाउन की बात या तार टूटने की वजह से लोकल फाल्ट आने की बात कह कर कर्मचारी फोन काट देते हैं।
    विभाग की लापरवाही के चलते लाइने जर्जर हैं वही ट्रांसफार्मर भी वर्कशॉप में ठोक पीटकर चलाए जा रहे हैं जो किसी भी समय धोखा देते रहते हैं जनता की फरियाद को सुनने के लिए बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। सरकार ने बरसात के पहले खराब ट्रांसफार्मरों एवं जर्जर तारों को बदलने की निर्देश पहले से दे रखे हैं परंतु भारी कमीशन बाजी के चलते विद्युत वितरण मंडल सीतापुर के अधिकारी गाने सरकार की आंखों में धूल झोंक कर मनमानी करते हुए आम उपभोक्ताओं को अंधेरे में गर्मी में रहने के लिए मजबूर कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता