पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में लगे स्ट्रीट सोलर लाइट में आई खराबी
देश का दर्पण न्यूज बिहार वैशाली पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में लगे स्ट्रीट सोलर लाइट में आई खराबी
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार के महत्वपूर्ण योजना सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में आई खराबी। आरंभ में 10पंचायत में 1से 4वार्डो में लगी लाइट में लगभग 30%पंचायत में लाइट खराब होने की मिल रही है जानकारी। बी.पी. आर. ओ .ने ब्रेडा कंपनी के अधिकारी से की बात।
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना सोलर स्ट्रीट लाइट पंचायत में लगाई गई है। श्रीराम ब्रेडा एजेंसी के निर्गत श्री राम सागर कंस्ट्रक्शन के द्वारा पातेपुर प्रखंड क्षेत्र को ऑथराइज किया गया है। इस कंपनी के द्वारा प्रारंभ में प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों में सोलर लाइट लगाई गई है। प्रत्येक पंचायत के 1 से 4 वार्ड में 10 यूनिट लगाई गई है। जिसमें 30% पंचायतों में एक महीना पूरे भी नहीं हुए उसमे कंपनी द्वारा लगी लाइट बंद पड़ा है। प्रारंभ में कूल पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायत में लगे लाइट में सीमड़वारा , मालपुर , राघोपुर नरसंडा पंचायत में लगे सोलर लाइट में शिकायत मिली है। इस संबंध स्थानीय ग्रामीणों ने पातेपुर बी. पी. आर. ओ .को खराब होने की सूचना दी है। बता दें कि सबसे अधिक सीमड़वारा, पंचायत में 1से 4वार्ड में 40लाइट लगाई गई थी। जिसमे एक सप्ताह से 22लाइट बंद पड़ा है। इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सोलर लाइट खराब होने की जानकारी लोगों द्वारा दी गई है। जिसको लेकर अधिकृत कंपनी श्री राम ब्रेडा एजेंसी को सूचित किया गया है। सबसे अधिक खराब लाइट बंद पड़ा है उसे बदल कर दूसरी लगाई जाएगी या जिसमें तकनीकी खराबी आ गई है उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।
Comments
Post a Comment