निघासन खीरी। क्षेत्र के एक गांव में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, कई हथियार बरामद



देश का दर्पण/अख्तर अली।

निघासन खीरी। क्षेत्र के एक गांव में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही से कई बने अधबने अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने शनिवार को पढुआ थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी। घटनाक्रम के तहत पढुआ थाने के राजपुर से नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़े छप्पर में पुलिस ने छापा मारा। एक व्यक्ति अवैध हथियार बनाते हुए पकड़ा गया जिसने अपना नाम सागर निवासी राजपुर बताया। उसके पास से पुलिस ने दो बारह बोर देसी बंदूक, एक देसी रायफल 315, तीन बारह बोर देसी तमंचे, दो देसी तमंचे 315 बोर, तीन अधबने देसी तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, 7 खोखा 12 बोर, दस खोखा 315 बोर और शस्त्र बनाने के काम आने वाले तमाम उपकरण बरामद किए। कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी, ढखेरवा चौकी इंचार्ज बाबूराम, एसआई अवलीश पवार, हेड कॉन्स्टेबल अबरार हुसैन, नरेश गंगवार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार,अखिलेश कुमार,भूपेंद्र कुमार,कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता