मेड़ता सिटी,, राम हॉस्पिटल में हुआ बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन जटिल ऑपरेशन कर लगभग 5 किलो वजनी गांठ निकाली गई महिला की बचाई गई जान
राम हॉस्पिटल में हुआ बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन
जटिल ऑपरेशन कर लगभग 5 किलो वजनी गांठ निकाली गई
महिला की बचाई गई जान
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी। राम हॉस्पिटल में एक बार फिर से बच्चेदानी क सफलता पूर्वक जटिल ऑपरेशन हुआ है। हॉस्पिटल प्रबंधक रामस्वरूप भाणू ने बताया कि लांबा जाटान निवासी 45 वर्षीय लंबे समय से हो रहे पेट दर्द से परेशान हो चुकी थी, जिसके लिए उसने अन्य अस्पतालों में दिखाया अंत में मरीज राम हॉस्पिटल में असहनीय दर्द की शिकायत लेकर आई, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र चौधरी ने जांच कर मरीज के बच्चेदानी में बड़ी गांठ (मल्टीपल यूटेराइन फैब्रॉयड) का पता लगाया। इसके तुरंत बाद डॉ. हरेंद्र चौधरी व डॉ. रितेश जैन की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर लगभग 5 किलो वजनी गांठ निकल कर मरीज को निजात दिलाई। अस्पताल में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत होने वाले सभी प्रकार के ऑपरेशन निःशल्क किए जा रहे है।
Comments
Post a Comment