Posts

Showing posts from July, 2023

तहसील प्रशासन व ग्राम प्रधान की सह पर सुआ नारा तलाब पर अवैध कब्जा जमाने हुए हैं भू माफिया

Image
तहसील प्रशासन व ग्राम प्रधान की सह पर सुआ नारा तलाब पर अवैध कब्जा जमाने हुए हैं भू माफिया देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। ।।तालाब को चारों ओर से घेर रखा है भू माफियाओं ने कही से भी नहीं लगता कि यह तालाब है। तालाब के अस्तित्व को ही मिटाने पर तुली है भू माफिया।। लखीमपुर खीरी। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद तहसील प्रशासन तालाब पर अतिक्रमण करके किए गए अवैध कब्जे नहीं हटवा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट और सरकार का निर्देश है कि तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसे सुरक्षित रखा जाए। इसके बावजूद तहसील प्रशासन तालाब से अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि उप जिलाधिकारी से अनेकों बार शिकायत की गई मुख्यमंत्री पोर्टल पर आन लाइन शिकायत की गई लेखपाल द्वारा धन लेकर उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी दी गई अगर मौके पर जाकर देखा जाए तो कहीं पर तालाब नज़र नहीं आएगा आगे दुकान साईड में पुरानी दीवार ऐसा प्रतीत होता है। की चौहद्दी कस के घास बो दी गई है। बात करते हैं चर्चित सुआ नारा गाटा संख्या 2601 तालाब की बताते चलें ब्लाक नकहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ा गांव बढ़ेरा की जहां पर स्थित सुआ नारा तालाब पर ...

राजस्थानराजस्थान मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर होगी भर्ती जयपुर, 18 जुलाई। प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है। श्री गहलोत के निर्णय से प्रदेश के युवाओं को पुलिस सेवा से जुड़ने के अवसर मिलेंगे।

जयपुर, 18 जुलाई,,जेजेएम परियोजनाओं की समीक्षा बैठक- परियोजनाओं में बहुत कम प्रगति वाली फर्मों को नहीं मिलेंगे नए प्रोजेक्ट्स -अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीएचईड़ी

जेजेएम परियोजनाओं की समीक्षा बैठक- परियोजनाओं में बहुत कम प्रगति वाली फर्मों को नहीं मिलेंगे नए प्रोजेक्ट्स -अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीएचईड़ी जयपुर, 18 जुलाई। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजनाओं पर कार्यरत ऐसी कॉन्ट्रेक्टर फर्मों जिनकी प्रो-राटा प्रोग्रेस काफी कम है और प्रोजेक्ट अवधि पूरी होने के बाद भी अभी तक आधा काम भी पूरा नहीं किया है, उन्हें रेड लिस्ट कर जलदाय विभाग की आगामी परियोजनाओं में शामिल होने से डिबार किया जाएगा। प्रोजेक्ट्स में देरी के ठोस एवं उचित कारण होने पर फर्मों को और मौका दिया जाएगा लेकिन जिन फर्मों ने बिना किन्ही ठोस कारणों के लापरवाहीपूर्वक देरी की है उन फर्मों को नए प्रोजेक्ट्स नहीं मिलेंगे। अच्छी प्रोग्रेस दिखाते हुए रेड लिस्ट से बाहर आने पर ही इन फर्मों को प्रोजेक्ट्स मिल सकेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जल भवन में हुई जेजेएम परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होंने 50 प्रतिशत से कम प्रो-राटा प्रोग्रेस वाली परियोजनाओं में फर्मों द्वारा विभिन्न स्पान में की गई भौतिक प्रगति एवं लक्ष्य के म...

जयपुर, 18 जुलाई। राजस्‍थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्‍नकाल में सभी तारांकित प्रश्‍नों पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने प्रश्‍नकाल के निर्धारित समय में सभी प्रश्‍नों पर चर्चा कराई।

राजस्‍थान विधानसभाः प्रश्‍नकाल में सभी प्रश्‍नों पर चर्चा जयपुर, 18 जुलाई। राजस्‍थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्‍नकाल में सभी तारांकित प्रश्‍नों पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने प्रश्‍नकाल के निर्धारित समय में सभी प्रश्‍नों पर चर्चा कराई। मंगलवार को सूचीबध्‍द तारांकित प्रश्‍नों की सूची में से एक प्रश्‍न को स्‍थगित किया गया। विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा के अष्‍टम सत्र में 15,17 व 28 फरवरी और 1,2,3 व 15 मार्च और 17 जुलाई को प्रश्‍नकाल में निर्धारित प्रश्‍न सूची के सभी प्रश्‍नों पर सदन में चर्चा हुई।

जयपुर, 18 जुलाई। ,,फर्जी जीएसटी पंजीयन पर विभाग का कस रहा शिकंजा

फर्जी जीएसटी पंजीयन पर विभाग का कस रहा शिकंजा जयपुर, 18 जुलाई। राज्य में फर्जी जीएसटी पंजीकरण और फर्जी आईटीसी को रोकने हेतु एक विशेष अभियान राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 16 मई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक चलाया गया था। प्रदेश में अब तक जीएसटीएन/डीजीएआरएम द्वारा 1380 संदिग्ध पंजीकृत व्यवहारियों के नाम भेजे गए तथा स्थानीय स्तर पर 237 चिन्हित किए गए। कुल 1617 जीएसटी नंबर में से 1606 की जांच की गई जिसमें से 290 व्यवसायी असत्यापित पाए गए। इन असत्यापित फर्मों में से ₹21330.68 लाख की आईटीसी शामिल होने की संभावना है। विभाग द्वारा अब तक 2620.76 लाख की आईटीसी ब्लॉक कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा बोगस/ अस्तित्वहीन फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही पूर्व में ही प्रारंभ कर दी गई थी। वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान के मुख्य आयुक्त श्री रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि इस अभियान द्वारा फर्जी फर्मो पर लगातार राजस्व रिसाब रोकने में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल हुई है।

जयपुर, 18 जुलाई,, हाउसिंग बोर्ड के आवासों में लगेंगे डिजिटल डोर नंबर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं सीधे पहुंचेगी घर के दरवाजे तक

Image
हाउसिंग बोर्ड के आवासों में लगेंगे डिजिटल डोर नंबर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं सीधे पहुंचेगी घर के दरवाजे तक जयपुर, 18 जुलाई। राजस्थान आवासन मंडल ने इंडसइंड बैंक के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रताप नगर स्थित मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना के तहत 500 फ्लैट्स में डिजिटल डोर नंबर (डीडीएन) लगाने की शुरूआत की है। क्यू आर कोड और यूनिक नंबर आधारित सेवा से जुड़ने के बाद आवासीय योजनाओं में ना केवल आवास या फ्लैट्स खोजना आसान होगा, साथ ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं भी सीधे घर के दरवाजे तक आसानी से पहुंच सकेगी। मंगलवार को आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन पर हुई एक बैठक में आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा को इंडसइंड बैंक के कंट्री हेड श्री अंकित पारीक (सरकारी बैंकिंग समूह) और श्री एजाज आदिल ने क्यूआर कोड का सैंपल सौंपा। श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि डिजिटल डोर नंबर या क्यूआर कोड लगने के बाद रहवासियों को घर तलाशने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पते के रूप में मिले क्यूआर कोड को मोबाइल फोन से स्कैन करते ही गूगल मैप की मदद से मकान की लोकेशन, उसकी तस्वीर सब कुछ मिल जाएगा...

जयपुर, 18 जुलाई,,मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा जिला प्रशासन - ईवीएम वीवीपैट मशीनों का किया जा रहा प्रदर्शन - मतदाताओं को समझाई गई मतदान की प्रक्रिया

Image
मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा जिला प्रशासन - ईवीएम वीवीपैट मशीनों का किया जा रहा प्रदर्शन - मतदाताओं को समझाई गई मतदान की प्रक्रिया जयपुर, 18 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से तहसील एवं पंचायत समिति मुख्यालय तक ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर मशीन का प्रदर्शित करने के साथ ही आम नागरिकों को ईवीएम में मॉक पोल का मौका दिया जा रहा है। रोजाना हजारों लोग इन मतदान प्रदर्शन केन्द्रों पर मॉक पोलिंग कर ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया को समझ रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता चौधरी ने बताया कि जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ईवीएम-वीवीपैट का किया कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा र...

विश्व जैन संगठन जयपुर राजस्थान शाखा का हुआ गठन*

Image
दिनांक 18 जुलाई 202 *विश्व जैन संगठन जयपुर राजस्थान शाखा का हुआ गठन* जयपुर दुर्गापुरा स्थित श्री चन्द्र प्रभ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित विश्व जैन संगठन जयपुर के सदस्यों कि मीटिंग में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन की अनुशंसा पर चुनाव अधिकारी दीपेश जैन के निर्देशन में विश्व जैन संगठन जयपुर राजस्थान शाखा का गठन हुआ एवं निम्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया, दीपेश जैन के अनुसार अध्यक्ष पद पर बाबू लाल जैन ईटून्दा, महामंत्री पद पर आशीष जैन पाटनी, उपाध्यक्ष पद पर नवनीत जैन सोगाणी और रवि जैन का चयन हुआ,  वही मंत्री पद पर अंकुश जैन व विकास जैन, कोषाध्यक्ष पद पर राखी जैन, मीडिया प्रभारी अमन जैन कोटखावदा, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर जैन, संगठन मंत्री प्रमोद बाकलीवाल एवम् विधि प्रकोष्ठ प्रभारी अभिषेक जैन सांघी को बनाया गया, इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्य के रूप में दीपेश जैन,प्रदीप जैन, अशोक जैन, कमलेश जैन, अनुज जैन, पारस जैन, संजय जैन का चयन किया गया।             

विश्व जैन संगठन जयपुर राजस्थान शाखा का हुआ गठन*

दिनांक 18 जुलाई 202 *विश्व जैन संगठन जयपुर राजस्थान शाखा का हुआ गठन* जयपुर दुर्गापुरा स्थित श्री चन्द्र प्रभ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित विश्व जैन संगठन जयपुर के सदस्यों कि मीटिंग में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन की अनुशंसा पर चुनाव अधिकारी दीपेश जैन के निर्देशन में विश्व जैन संगठन जयपुर राजस्थान शाखा का गठन हुआ एवं निम्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया, दीपेश जैन के अनुसार अध्यक्ष पद पर बाबू लाल जैन ईटून्दा, महामंत्री पद पर आशीष जैन पाटनी, उपाध्यक्ष पद पर नवनीत जैन सोगाणी और रवि जैन का चयन हुआ,  वही मंत्री पद पर अंकुश जैन व विकास जैन, कोषाध्यक्ष पद पर राखी जैन, मीडिया प्रभारी अमन जैन कोटखावदा, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर जैन, संगठन मंत्री प्रमोद बाकलीवाल एवम् विधि प्रकोष्ठ प्रभारी अभिषेक जैन सांघी को बनाया गया, इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्य के रूप में दीपेश जैन,प्रदीप जैन, अशोक जैन, कमलेश जैन, अनुज जैन, पारस जैन, संजय जैन का चयन किया गया।             

लखीमपुर-खीरी,,पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन जनपद में चलाए जा रहे अभियानों के मुताबिक शारदानगर थाना प्रभारी विमल गौतम एलर्ट मोड़ में नजर आ रहे हैं मंगलवार को वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपी जयराज पुत्र शंभू निवासी खमरिया पंडित जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान से गिरफ्तार किया गया आरोपी को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है वहीं प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम की तबाड़तोड़ कारवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैली हुई वहीं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम एलर्ट मोड़ पर नजर आ रहे हैं। जानकारी मुताबिक थाना शारदानगर पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 144/2023 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त जयराज पुत्र शंभू निवासी खमरिया पंडित जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से बाद में न्यायालय ने आरोपी जयराज को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्ष...

जयपुर, 18 जुलाई ।,,सरकार की वादाखिलाफी से राज्य कर्मचारियों में आक्रोश, महासंघ (एकीकृत) ने बुलाई 26 जुलाई को महासमिति की बैठक*

*सरकार की वादाखिलाफी से राज्य कर्मचारियों में आक्रोश, महासंघ (एकीकृत) ने बुलाई 26 जुलाई को महासमिति की बैठक* जयपुर, 18 जुलाई । कांग्रेस के जन घोषणा पत्र -2018 में कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने से राज्य कर्मचारियों में काफी नाराजगी है।            एक बयान में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि घोषणापत्र में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का सरकार ने वादा किया था। लेकिन साढ़े चार साल के बाद भी गहलोत सरकार ने ना तो कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया है और नहीं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है। इससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। गौरतलब है कि वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए श्री डी सी सामंत की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट 5 अगस्त 2019 को राज्य सरकार को प्राप्त हो चुकी है। वही इस कमेटी की रिपोर्ट के परीक्षण के लिए बनाई गई श्री खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति परीक्षण समिति की रिपोर्ट भी 30 दिसंबर ...

योगी सरकार का भी आदेश नहीं मानते त्रिपुला फीडर के अधिकारी व कर्मचारी त्रिपुला फीडर की लापरवाही का दंश झेल रहे 15,000 से अधिक बिजली उपभोक्ता

Image
योगी सरकार का भी आदेश नहीं मानते त्रिपुला फीडर के अधिकारी व कर्मचारी  त्रिपुला फीडर की लापरवाही का दंश झेल रहे 15,000 से अधिक बिजली उपभोक्ता ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  रायबरेली रायबरेली में योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा त्रिपुला फीडर यहां के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारीयों की मनमानी रवैया व लापरवाही से लगभग 15,000 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को इस संवेदनहीन रवैया का दंश झेलना पड़ रहा है। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार विद्युत व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है,तथा सख्त निर्देशो के बाद भी विभाग के अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं। और इन आदेशों और निर्देशों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इस फीडर के कुछ जेई व कर्मचारी सिर्फ क्षेत्रों में घूम घूम कर वसूली कर रहे हैं।और नीचे से ऊपर तक अपनी अपनी जेब भर रहे हैं हाल ही शासन स्तर से जारी किए गए आदेश पत्र को भी दरकिनार कर लापरवाह व संवेदनहीन रैवया अपना रहे हैं।और उपभोक्ता का उत्पीड़न व वशूली में जुटे हुए हैं।जबिक योगी सरकार ने...

सरेनी रायबरेली,,नशे की हालत में भागे युवक की पैर फिसलने से गिरने के कारण हुई मौत।

Image
नशे की हालत में भागे युवक की पैर फिसलने से गिरने के कारण हुई मौत। देश का दर्पण रायबरेली सरेनी रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब दिनेश कुमार पुत्र बुद्धाराम निवासी ग्राम हुल्लापुर उम्र लगभग 25 वर्ष की शराब के नशे में फिसलकर गिर जाने से आई गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई है। क्षेत्राधिकारी के अनुसार मृतक युवक के पिता के डांटने से शराब के नशे भागे युवक की पैर फिसलकर गिरने से गम्भीर चोटे आने से मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सरेनी द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मौत का सही कारण ज्ञात करने हेतु शव कोपोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मृत्यु संबंधी सूचना पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सरेनी रायबरेली,,नशे की हालत में भागे युवक की पैर फिसलने से गिरने के कारण हुई मौत।

Image
नशे की हालत में भागे युवक की पैर फिसलने से गिरने के कारण हुई मौत। देश का दर्पण रायबरेली सरेनी रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब दिनेश कुमार पुत्र बुद्धाराम निवासी ग्राम हुल्लापुर उम्र लगभग 25 वर्ष की शराब के नशे में फिसलकर गिर जाने से आई गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई है। क्षेत्राधिकारी के अनुसार मृतक युवक के पिता के डांटने से शराब के नशे भागे युवक की पैर फिसलकर गिरने से गम्भीर चोटे आने से मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सरेनी द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मौत का सही कारण ज्ञात करने हेतु शव कोपोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मृत्यु संबंधी सूचना पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जयपुर@आमेर ,,ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने डागर का किया स्वागत

Image
ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने डागर का किया स्वागत जयपुर@आमेर तहसील के ग्राम जगन्नाथपुरा न्यु ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव नियुक्त होने पर साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने डागर से न्यु ट्रांसपोर्ट नगर में आँटो मोबाइल नगर विकसित कर मिस्रीयों को JDA से भूखंड आवंटित करवाने की मांग रखी। सम्बोधित करते हुए डागर ने कहा की एशोसियेशन की मांग को पत्र के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ये रहे मौजूद - विश्वकर्मा मोटर रिपेयरिंग एसोसियेशन अध्यक्ष बाबुलाल जाँगिड, उपाध्यक्ष बलबीर सैनी, महेन्द्र सैनी, सचिव भागीरथ सिंह, कोषाध्यक्ष कजोडमल चौधरी, राजकुमार सैनी, वेदप्रकाश चौधरी, पूरणमल कुम्हार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे (नि.स)

लखीमपुर खीरी।खमरिया थाना क्षेत्र के कस्बे मेंभाई भाई में हुआ झगड़ा दोनों जान देने के लिए निकले घर से एक की डूब के मौत

Image
भाई भाई में हुआ झगड़ा दोनों जान देने के लिए निकले घर से एक की डूब के मौत देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।खमरिया थाना क्षेत्र के कस्बे में आपसी विवाद के बाद दो सगे भाई घर से अलग-अलग निकलकर भागने लगे। जिनकी तलाश में परिजन भी उनके पीछे लग गए। जिनमें एक युवक बस से ऐरा पुल पर पहुंचा और शारदा नदी में छलांग लगा दी।वहीं दूसरा युवक पड़ोसी जनपद सीतापुर के बॉर्डर पर स्थित गोनिया गांव के पास नदी किनारे पहुंच गया। जिसको परिजनों ने पकड़कर नदी में कूदने से बचा लिया। नदी में कूदे युवक की जानकारी होते ही परिजनों के साथ साथ थानाध्यक्ष खमरिया दल बल के साथ पहुंचे। लापता उसकी खोज शुरू करवाई।क़स्बा खमरिया के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के पास रह रहे मुन्ना शाह (26) व छोटू शाह (22) पुत्र स्वर्गीय मैना शाह में किसी बात को लेकर सुबह विवाद हो गया था। इसके बाद दाेनों में मारपीट हो गई। युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे। युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे। दोनों अलग अलग दिशा में भागे थे दोनों कभी वा...

जयपुर।,,बाबू भाई फ्रिज वाले को परदेस उपअध्यक्ष पद पर किया मनोनीत*

Image
*बाबू भाई फ्रिज वाले को परदेस उपअध्यक्ष पद पर किया मनोनीत* *देश का दर्पण / बाबू अंसारी* *जयपुर।* ऑल इंडिया मजलिस कि कार्यकारणी में ए आई एम् आई एम् जमील खान के नेतृत्व में बाबू खान उर्फ फ्रिज वाले को पार्टी में उप अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया उनको जिमेदारी शॉपी गई आने वाले चुनाव में पार्टी के हित में तयारी शुरू करने को आगाह किया इस दौरान बाबू अंसारी सद्दाम कुरेशी असलम गोरी राजा मौजूद रहे

मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत 12वें क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 का आयोजन

Image
मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत 12वें क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 का आयोजन मेक इन इंडिया की अवधारणा के तहत 16 जुलाई, 2023 को डबल ट्री बाय हिल्टन, अहमदाबाद में कवोलीटी मार्क ट्रस्ट द्वारा ' कवोलीटी मार्क अवार्ड्स' का आयोजन किया गया, जो इस वर्ष इसका बारहवां संस्करण है, इस वर्ष कवोलीटी मार्क ट्रस्ट ने 40 से अधिक उद्यमियों को सम्मानित किया। कवोलीटी मार्क अवार्ड्स 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर, भाग लिया। साथ ही इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर गुलशन ग्रोवर भी मौजूद रहे. समारोह में भारत के सबसे प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधि श्री नंदीश शुक्ला - उप निदेशक ने भाग लिया। दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष, डॉ. सौरभ पारधी- टीसीजीएल के प्रबंध निदेशक, कर्नल हेमंत कपूर - राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर कवोलीटी मार्क ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हेतलभाई ठक्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह समारोह लोगों के सहयोग से हुआ और विशेष रूप से उन्होंने पुष्पक लॉजिस्टिक के श्री राहुल मोदी को उनके पूर...

लखीमपुर खीरी 18 ,,डीएम ने ग्राम सचिवों की लगाई पाठशाला, दिया मंत्र* *पीएम आवास योजना (ग्रामीण) : जिपं सभागार में हुई जागरूकता उन्मुखीकरण कार्यशाला* *गांव के सजग प्रहरी हैं ग्राम सचिव : डीएम*

Image
*डीएम ने ग्राम सचिवों की लगाई पाठशाला, दिया मंत्र* *पीएम आवास योजना (ग्रामीण) : जिपं सभागार में हुई जागरूकता उन्मुखीकरण कार्यशाला* *गांव के सजग प्रहरी हैं ग्राम सचिव : डीएम* देश का दर्पण/ शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दो पालियों में जिले के सभी ब्लॉकों की जागरूकता उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि गांव के सजग प्रहरी हैं ग्राम सचिव। गांव के सर्वांगीण विकास के साथ पात्र, वंचित, शोषित व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ने, उनका जीवन संवारने में आप सबकी अहम एवं महती भूमिका है, जिसका कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन पूरी शुचिता, ईमानदारी से कराएं। किसी भी लाभार्थी का उत्पीड़न ना हो इसे सुनिश्चित कराएं। घर-घर दस्तक देकर आमजन से संवाद बनाए। उन्होंने सचेत किया कि लापरवाह, गैर जिम्मेदार ग्राम सचिव अपनी कार्यशैली में सुधार लाए अन्यथा प्रशासन उनपर ...

लखीमपुर खीरी 18 जुलाई।,,अवेयरनेस हाल में एआरटीओ ने पढ़ाया रोड सेफ्टी का पाठ, बताएं कायदे कानून* *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा: एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प* *बस-ट्रक यूनियन पदाधिकारियों संग हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम*

Image
*अवेयरनेस हाल में एआरटीओ ने पढ़ाया रोड सेफ्टी का पाठ, बताएं कायदे कानून* *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा: एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प* *बस-ट्रक यूनियन पदाधिकारियों संग हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में 17 से 31 जुलाई तक ’’ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के द्वितीय दिवस सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को एआरटीओ आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपरान्ह 03 बजे परिवहन कार्यालय के रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस हाल में ट्रक, बस, टैक्सी, ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों, वाहन स्वामियों, चालकों की संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। बैठक में एआरटीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कि मानव जीवन अनमोल है, सुरक्षित एवं सुगम यातायात के लिए प्रत्येक नागरिक को यातायात के नियमों की अधिक से अधिक जानकारी रखना आवश्यक है। जिससे सड़क होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके, इसके लिए प्रत्येक यूनियन कार्य...

सीएमए ने नए प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया

Image
सीएमए ने नए प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति की  श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया  17 जुलाई, 2023 : भारत के बृहत् सीमेंट विनिर्माताओं के शीर्ष संगठन, सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नीरज अखौरी को सीएमए का प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पार्थ जिंदल को सीएमए का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। इन दोनों की नियुक्ति का फैसला 14 जुलाई, 2023 को हुई सीएमए की असाधारण आम सभा (ईजीएम) में किया गया। श्री अखौरी अपना पदभार अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री के सी झाँवर से ग्रहण करेंगे। सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीएमए के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव का समर्थन किया और नव-चयनित नेतृत्वकारी टीम में पूरा भरोसा व्यक्त किया। श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री नीरज अखौरी के पास इस्पात (स्‍टील) और सीमेंट उद्योग में 30 से ज्‍यादा वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्‍होंने भारत और अन्य व...

बाधारहित निरन्तर शिपिंग के उद्देश्य से पोर्टर ने सम्पूर्ण भारत में इंटरसिटी कूरियर सर्विस की शुरुआत की

Image
बाधारहित निरन्तर शिपिंग के उद्देश्य से पोर्टर ने सम्पूर्ण भारत में इंटरसिटी कूरियर सर्विस की शुरुआत की ~ सिर्फ 40 रूपए से शुरू यह सर्विस, भारतवर्ष में 19000 से अधिक स्थानों पर वैल्यू-पैक्ड डिलीवरीज़ सुनिश्चित करती है ~ 18 जुलाई 2023: भारत की सबसे बड़ी तकनीकी पर आधारित और ऑन-डिमांड लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक, पोर्टर ने अपनी इंटरसिटी कूरियर सर्विस को आरम्भ करने की घोषणा की है। उक्त सर्विस का उद्देश्य देश भर में वस्तुए ट्रांसपोर्ट करने के तरीके में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह तकनीक-सक्षम इंटरसिटी डिलीवरी पेशकश, ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को विश्वसनीय, किफायती और बाधारहित डोरस्टेप पिकअप और डिलीवरी सर्विसेस प्रदान करके लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को आसान और सहज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन ग्राहकों में छोटे और मध्यम आकार के उद्यम, खुदरा व्यवसाय और नियमित उपभोक्ता शामिल हैं।

बाधारहित निरन्तर शिपिंग के उद्देश्य से पोर्टर ने सम्पूर्ण भारत में इंटरसिटी कूरियर सर्विस की शुरुआत की

Image
बाधारहित निरन्तर शिपिंग के उद्देश्य से पोर्टर ने सम्पूर्ण भारत में इंटरसिटी कूरियर सर्विस की शुरुआत की ~ सिर्फ 40 रूपए से शुरू यह सर्विस, भारतवर्ष में 19000 से अधिक स्थानों पर वैल्यू-पैक्ड डिलीवरीज़ सुनिश्चित करती है ~ 18 जुलाई 2023: भारत की सबसे बड़ी तकनीकी पर आधारित और ऑन-डिमांड लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक, पोर्टर ने अपनी इंटरसिटी कूरियर सर्विस को आरम्भ करने की घोषणा की है। उक्त सर्विस का उद्देश्य देश भर में वस्तुए ट्रांसपोर्ट करने के तरीके में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह तकनीक-सक्षम इंटरसिटी डिलीवरी पेशकश, ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को विश्वसनीय, किफायती और बाधारहित डोरस्टेप पिकअप और डिलीवरी सर्विसेस प्रदान करके लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को आसान और सहज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन ग्राहकों में छोटे और मध्यम आकार के उद्यम, खुदरा व्यवसाय और नियमित उपभोक्ता शामिल हैं।

खीरी में उत्साह, उल्लास से मना कन्या जन्मोत्सव, लिया बेटियों को बचाने, पढ़ाने का संकल्प* *सीएचसी बेहजम, कुंभी(गोला) ने मनाया कन्याओं का जन्मोत्सव

Image
*खीरी में उत्साह, उल्लास से मना कन्या जन्मोत्सव, लिया बेटियों को बचाने, पढ़ाने का संकल्प* *सीएचसी बेहजम, कुंभी(गोला) ने मनाया कन्याओं का जन्मोत्सव* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से भ्रूण हत्या व बाल लिंग अनुपात में सुधार को लेकर गत दिवस को सीएचसी पर कन्या जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें नवजन्मी बालिकाओं के अभिभावको को बेबी किट मिष्ठान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैलेंडर, बधाई पत्र आदि प्रदान किए। प्रशासन की इस पहल पर कन्याओं के जन्म लेने पर परिजनों में खुशियां और उत्साह देखने को मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में एमओआईसी ने नवजन्मी कन्याओं के अभिभावकों को बेबी किट का वितरण किया। एमओआईसी ने कहा कि हमें बेटी के जन्म पर भी खुशी मनानी चाहिए। देश, समाज के विकास के लिए बेटी की परवरिश पर बराबर ध्यान दिया जाएं। बेटियों की शिक्षा के प्रति लोग जागरूक बनें और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इस दौरान प्रचार-प्रसार पंपलेट आदि वितरित किए। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभी (गोल...

लखीमपुर खीरी। लगातार चोरियों का सिलसिला जारी पुलिस चोरियां रोकने में असफल खमरिया के रहने वाले शिक्षक के घर घूसे चोर लाखों का किया माल पार

Image
शिक्षक के घर घूसे चोर लाखों का सामान किया पार देश का दर्पण/ सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी। लगातार चोरियों का सिलसिला जारी पुलिस चोरियां रोकने में असफल खमरिया के रहने वाले शिक्षक के घर घूसे चोर लाखों का किया माल पार बताते चलें शिक्षक लक्ष्मी नारायण सोमवार की रात को अपने परिवार सहित घर में सो रहा था। कि रात के समय लगभग 2.30 बजे तीन बदमाश मेरे घर में घुस आये जब मैनें देखा कि खटपट की आवाज हो रही है तो मेरी आँख खुली तो मेरी सेफ (अलमारी) का ताला टूटा हुआ था जिसमें सभी सामान बिखरा पड़ा था। बराबर के कमरे में एक बक्शा रखा हुआ था जिसका ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। जब मैने देखा कि जो तीनों व्यक्ति घर में चोरी कसे के उद्देश्य से घर में घुसे हुए थे मैंने टोका तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर भाग गए और बाहर से कमरे की कुण्डी लगा गए मैनें शोर मचाया तो मेरा शोर सुनकर मेरे बेटे की पत्नी और मेरी बेटी व दमाद भी ऊपर से नीचे आ गए और मैनें उन्हें पूरी जानकारी दी। इसके बाद मैनें अपनी अलमारी को चेक किया तो अलमारी में 162000/- रु. नहीं थे तथा बक्शे को चेक किया तो बक्शे मे रखी ज्वैलरी भी न...

आधार बना घर के पते की खोज का जरिया, बिछड़े मां बाप से हुआ मूकबधिर बच्चें का मिलन*

Image
*आधार बना घर के पते की खोज का जरिया, बिछड़े मां बाप से हुआ मूकबधिर बच्चें का मिलन* देश का दर्पण/ शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। सोमवार का दिन माता पिता और उनके जिगर के टुकड़े बिछड़े मूक बधिर बच्चे के लिए खास रहा। महिला कल्याण विभाग एवं जिला बाल कल्याण समिति की सूझबूझ और आधार इस परिवार के लिए वरदान साबित हुआ। आधार वेरिफिकेशन से मां बाप से बिछड़े मूकबधिर बच्चें का मिलन हो सका। बिछड़े हुए अपने बेटे से मिलकर मां-बाप फूले नहीं समा रहे थे। पहचान के बाद बाल कल्याण समिति ने मूक बधिर बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि कुछ समय पूर्व जिला बाल कल्याण समिति के आदेश पर एक भटके हुए बालक नाम अज्ञात (नशान सिंह) माँ काली सेवा संस्थान द्वारा प्रबंधित बालगृह (बालक) लखीमपुर खीरी में आवासित कराया गया था। बालक मूक होने के कारण अपना पता बता पाने में असमर्थ था, जिसके पते की खोज के लिए उनके निर्देश पर बालगृह की अधीक्षक ने बच्चे का आधार वेरीफिकेशन कराया, जिसमें बच्चे के पिता व पता ज्ञात हो गया।  उन्होने बताया कि आधार के जरिए प्राप्त डाटा के आधार पर बच्चे ...

अजमेर, 18 जुलाई,,पुलिस लाठीचार्ज में युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल, कईयों को गम्भीर 😎 चोट*

Image
**पुलिस लाठीचार्ज में युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल, कईयों को गम्भीर 😎 चोट* * गहलोत सरकार कितनी ही लाठी-गोलियां चला ले, युवा आक्रोश को दबा नहीं सकती: - सीपी जोशी* देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर अजमेर, 18 जुलाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अजमेर में युवा आक्रोश महाघेराव जनसभा कर लोक सेवा आयोग का महाघेराव प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गम्भीर चोट से पीडित युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची को बेहोशी की हालत में सम्बल दिया और उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने युवाओं पर लाठी चार्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को कुछ हुआ तो हम इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। युवाओं के हक के लिए लडने वालों पर लाठीचार्...

लखीमपुर खीरी 18 जुलाई।,,डीईओ ने आबकारी दुकानों का निरीक्षण* *विशेष प्रवर्तन अभियान में धरे गए 14 अवैध शराब कारोबारी* *प्रशासन, पुलिस,आबकारी महकमे की टीमो ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप*

Image
*डीईओ ने आबकारी दुकानों का निरीक्षण* *विशेष प्रवर्तन अभियान में धरे गए 14 अवैध शराब कारोबारी* *प्रशासन, पुलिस,आबकारी महकमे की टीमो ने चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चला, जो 22 जुलाई तक अनवरत चलेगा। जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने खम्भारखेडा, पतरासी, शारदानगर, ढकेरवा, रकहेटी, निघासन व पलिया मे आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया। वही सभी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षको ने भी अपने क्षेत्रांतर्गत स्थित देशी मदिरा,विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। डीईओ ने बताया कि जिले में दबिश के दौरान जनपद में कुल 14 अभियोगो को पंजीकृत किया। 275 लीटर अवैध शराब और लहन 2050 किग्रा बरामद की। सभी आबकारी निरीक्षक ने लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे ह...

बाराबंकी के जैदपुर कोतवाली में मोहर्रम के पर्व को लेकर किया गया पीस कमेटी की बैठक, शांति व्यवस्था कायम रखने कि अपील की गई।

Image
जैदपुर कोतवाली में मोहर्रम के पर्व को लेकर किया गया पीस कमेटी की बैठक, शांति व्यवस्था कायम रखने कि अपील की गई। आपको बता दे कि जनपद बाराबंकी के कोतवाली जैदपुर मे पीस कमेटी की बैठक की गई अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई मोहर्रम के पर्व को लेकर सम्पन्न हुई बैठक मे जैदपुर कस्बे व क्षेत्र के धार्मिक,सामाजिक और राजनीतिक नेताओ और आसपास के लोग मौजूद थे।इस अवसर पर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को शांति व्यवस्था के साथ मनाएं।वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने कहा कि जुलूस के दौरान किसी अस्त्र शस्त्र व चाकू छुरी पास में न रखे नही तो विधिक व कठोर कार्यवाही की जाएगी ऐसे किसी भी काम से बचे जिससे किसी भी समस्या को उत्पन्न करता हो।उन्होने यह भी कहाकि जो भी अराजक तत्व है उनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा अतः उन लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जिससे आपके परिवार के साथ साथ अन्य परिवारों में भी खुशहाली बनी रहे

अमित शाह ने लॉन्च किया पोर्टल,जानिए कैसे लोगों को मिलेंगे सहारा में जमा पैसे*

*अमित शाह ने लॉन्च किया पोर्टल,जानिए कैसे लोगों को मिलेंगे सहारा में जमा पैसे* देश का दर्पण न्यूज सहारा में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को आज बड़ी खुशखबरी मिली है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 18 जुलाई यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे। इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के रकम वापस मिलेगी, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। रिफंड पोर्टल पर निवेश के पैसे की वापसी से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। *सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन* सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये एक्शन देखने को मिल रहा है। देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं। लोग अपने निवेश की रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। सहारा इंडिया में निवेश की मैच्योरिटी पूरा होने के बावजूद भी अभी तक लोगों के पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं।  *सहकारिता मंत्रालय ने लगाई थी अर्जी* सहारा ग्रुप की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रे...

तिसिऔता थाना क्षेत्र के अल्प संख्यक तलाक शुदा महिला ने रेप करने के प्रयास को लेकर थाना में प्राथमिकी आवेदन दिया है। इस संबंध में अपने चाचा पर पापा की अनुपस्थिति में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

महिला के साथ बदसलूकी को लेकर दिया थाना में दिया आवेदन। देश का दर्पण न्यूज बिहार वैशाली पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  तिसिऔता थाना क्षेत्र के अल्प संख्यक तलाक शुदा महिला ने रेप करने के प्रयास को लेकर थाना में प्राथमिकी आवेदन दिया है। इस संबंध में अपने चाचा पर पापा की अनुपस्थिति में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।  मिली जानकारी अनुसार तिसिऔता थाना क्षेत्र ग्राम लक्ष्मीपुर नाड़ी कला निवासी 34वर्षीय महिला ने अपने चाचा के साथ अन्य लोगों के द्वारा रेप करने के प्रयास को लेकर प्राथमिकी आवेदन दिया है। इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह तलाक शुदा महिला है। अपने पिता के घर पर रहकर बच्चों को पढ़ाती है ।जब घर में अकेले थी उसके पड़ोस के ही चाचा ने अपने साथियों के साथ हथियार के बल पर इज्जत लूटने का प्रयास किया। घर में मां एवम उसके 14वर्षीय पुत्र जब चिल्लाना शुरू किया तो भागते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में लगे स्ट्रीट सोलर लाइट में आई खराबी

देश का दर्पण न्यूज बिहार वैशाली पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में लगे स्ट्रीट सोलर लाइट में आई खराबी  पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार के महत्वपूर्ण योजना सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में आई खराबी। आरंभ में 10पंचायत में 1से 4वार्डो में लगी लाइट में लगभग 30%पंचायत में लाइट खराब होने की मिल रही है जानकारी। बी.पी. आर. ओ .ने ब्रेडा कंपनी के अधिकारी से की बात। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना सोलर स्ट्रीट लाइट पंचायत में लगाई गई है। श्रीराम ब्रेडा एजेंसी के निर्गत श्री राम सागर कंस्ट्रक्शन के द्वारा पातेपुर प्रखंड क्षेत्र को ऑथराइज किया गया है। इस कंपनी के द्वारा प्रारंभ में प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों में सोलर लाइट लगाई गई है। प्रत्येक पंचायत के 1 से 4 वार्ड में 10 यूनिट लगाई गई है। जिसमें 30% पंचायतों में एक महीना पूरे भी नहीं हुए उसमे कंपनी द्वारा लगी लाइट बंद पड़ा है। प्रारंभ में कूल पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायत में लगे लाइट में सीमड़वारा , मालपुर , राघोपुर नरसंडा पंचायत में लगे सोलर लाइट में शिकायत मिल...

मेड़ता सिटी | ,,मीरा महोत्सव समिति की कार्यकारिणी गठित, व्यवस्थाओं का सौंपा जिम्मा

Image
मीरा महोत्सव समिति की कार्यकारिणी गठित, व्यवस्थाओं का सौंपा जिम्मा मेड़ता सिटी | मीरा महोत्सव समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष दशरथ सारस्वत ने आगामी 22 अगस्त से शुरु होने वाले मीरा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी का गठन किया गया | जिसमे सुरेन्द बिड़ला को कोषाध्यक्ष, सुनिल चोधरी को सह कोषाध्यक्ष तथा पुखराज केमडी़या को सचिव,कैलाश गौड को सह सचिव,नरेन्द्र लाहोटी,जितेन्द्र गहलोत वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनसिंह राठौड़,ललित लहेरिया,अभिमन्यू शर्मा,शिवप्रताप सोनी,उदयराज नागर,सीताराम खिंची को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। वहीं फकीर चंद शर्मा,सुरेश भासा,रामकिशन प्रजापत व नाथूराम जांगिड़ भंडारपाल नियुक्त किया गया। तथा राजकुमार शर्मा को प्रवक्ता व सीपी पुजारी, को प्रचार मंत्री शिवप्रकाश वैष्णव को सह प्रचार मंत्री वही मूलसिंह देवडा,धमेन्द्र सोनी,राजेश चौहान,सुरेन्द्र टाक,तारचन्द कच्छावा, सुजित सैन को महामंत्री तथा भजनलाल जीणगर,नोरतमल आसलिवाल,रामाकिशन प्रजापत,रामेश्वर जांगिड़,ऋषि भाटी को चन्दा कमेटी काम सौंपा गया | रविप्रकाश कमेडिया,शान्तिलाल मथुरिया,विमलेश व्यास,रामसुख मुंशी,घनश्याम डालिया को मार्गदर्शक ...

बिहार सरकार के राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग पटना के अधिसूचना के आधार पर पातेपुर अंचल अधिकारी की हुई भावभीनी विदाई,पातेपुर के प्रभारी सी.ओ .बने उदयन सिंह

देश का दर्पण न्यूज बिहार वैशाली पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार पातेपुर के प्रभारी सी.ओ .बने उदयन सिंह बिहार सरकार के राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग पटना के अधिसूचना के आधार पर पातेपुर अंचल अधिकारी की हुई भावभीनी विदाई। पातेपुर आर. ओ .राजस्व अधिकारी बने प्रभारी अंचलाधिकारी। कर्मचारी को दिया क्रमबद्ध तरीके से काम करने की मंत्रना। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत दर्जनों अंचलकर्मी एवम जन प्रतिनिधियों ने दी भावभिनी विदाई। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को पातेपुर अंचल कार्यालय परिसर में अवस्थित अंचलाधिकारी आवास में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग के दिशा निर्देशन में विरमित सी .ओ. मुन्ना प्रसाद का पातेपुर बी. डी. ओ .मनोज कुमार राय, आर. ओ . उदयन सिंह पूर्व प्रमुख पुत्र चिंकू राय,अंचल कर्मचारी ओम प्रकाश दुबे, नजीर मनोज कुमार प्रधान सहायक कुमार दिवाकर, नरेश पासवान, जय प्रकाश, वसीम, सुकेश कुमार राज, संतोष कुमार , अश्वनी कुमार सिंह, राकेश कुमार ने अंग वस्त्र, बुके, डायरी आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी अंचलाधिकारी सह .आर. ओ. उदयन सिंह ने पातेप...

क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का आरोपी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार* 2 साल से विदेश में काट रहा था फरारी

Image
*क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का आरोपी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार* 2 साल से विदेश में काट रहा था फरारी देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी दौसा जिले में क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार हुए आरोपी हरि सिंह मीना पुत्र हनुमान सहाय (32) निवासी बीरपुर थाना टहला जिला अलवर को कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भारत सरकार से एलओसी जारी करवाई गई थी। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को थाना कोतवाली पर परिवादी राकेश कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रैल को उसकी मुलाकात कलेक्ट्रेट सर्किल पर हरी सिंह मीना नाम के व्यक्ति से हुई। जिसने उसे बातचीत के दौरान क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के बारे में बताया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद हरि सिंह रोज उसे कॉल कर ट्रेडिंग के फायदे बताने लगा। क्रिप्टो करेंसी वेबसाइट का लिंक भी भेजा। विश्वास में आकर उसने अलग-अलग बार में करीब 15 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। बाद में उसने धीरे-धीरे बात करना बंद कर ...

क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का आरोपी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार* 2 साल से विदेश में काट रहा था फरारी

*क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का आरोपी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार* 2 साल से विदेश में काट रहा था फरारी देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी दौसा जिले में क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार हुए आरोपी हरि सिंह मीना पुत्र हनुमान सहाय (32) निवासी बीरपुर थाना टहला जिला अलवर को कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भारत सरकार से एलओसी जारी करवाई गई थी। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को थाना कोतवाली पर परिवादी राकेश कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रैल को उसकी मुलाकात कलेक्ट्रेट सर्किल पर हरी सिंह मीना नाम के व्यक्ति से हुई। जिसने उसे बातचीत के दौरान क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के बारे में बताया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद हरि सिंह रोज उसे कॉल कर ट्रेडिंग के फायदे बताने लगा। क्रिप्टो करेंसी वेबसाइट का लिंक भी भेजा। विश्वास में आकर उसने अलग-अलग बार में करीब 15 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। बाद में उसने धीरे-धीरे बात करना बंद कर ...

मेड़ता सिटी ,,पुरुषोत्तम मास शुरू होने पर दैनिक भजन संध्या होती आयोजित

Image
पुरुषोत्तम मास शुरू होने पर दैनिक भजन संध्या होती आयोजित मेड़ता सिटी मेड़ता सिटी| मीरा नगरी में अधिक मास शुरू होने के साथ ही हर गली मोहल्ले में सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया है | विष्णु सागर मारवाड़ मिल प्रागंण में श्रावण मास शुरू होने के साथ ही नित्य भजन संध्या का महिलाओं द्वारा आयोजन किया जा रहा है | मोहल्ले की सभी बड़ी बूढ़ी एवं युवा महिलाओं द्वारा भगवान शिव कृष्ण सहित अनेक भजन नित्य गाकर मल मास में हरि कीर्तन किया जा रहा है |  इस मौके दुर्गा उपाध्याय कौशल्या पारीक किरण सोनी सन्तोष खण्डेलवाल शारदा उपाध्याय किर्ति चोरड़िया सीता उपाध्याय जशोदा स्वामी विमला देवी टेलर सुमन पारीक किरण पाटोदिया दर्शना राजपुरोहित संगम राजपुरोहित सन्तोष सोनी सुमन जांगिड़ ममता सांखी सहित महिलाऐं उपस्थित थी |

मेड़ता सिटी,,पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने स्थानीय वार्ड पार्षदों एवं मोहर्रम कमेटी पदाधिकारियों ने ताजियों के रूट एवं व्यवस्था का लिया जायजा

Image
पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने स्थानीय वार्ड पार्षदों एवं मोहर्रम कमेटी पदाधिकारियों ने ताजियों के रूट एवं व्यवस्था का लिया जायजा लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी। मोहर्रम का पर्व अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान नगर में निकाले जाने वाले ताजियों के रूट एवं व्यवस्था का जायजा मंगलवार को पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने स्थानीय वार्ड पार्षदों एवं मोहर्रम कमेटी पदाधिकारियों के साथ लिया। मोहर्रम पर्व पर एक ताजिया मौहल्ला मोमिनान, नन्हा बाजार से एवं दूसरा ताजिया हाफिज शाह बाबा की दरगाह, काली तलाई से निकाला जाएगा। पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल के साथ पार्षद जुबेर उस्मानी, पार्षद प्रतिनिधि अकरम जोया, पार्षद प्रतिनिधि सलीम शब्बीर शेरानी, पार्षद प्रतिनिधि रेहमत गौरी, मोर्हरम कमेटी के बिल्लू अंसारी, हाजी अब्दुल जब्बार कुरैशी, इशाक अंसारी सहित कमेटी सदस्यों ने व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया। पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने बताया कि हाल ही में पाइप लाइन बिछाने की वजह से ताजियों के रूट पर क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेच वर्क करवाने के साथ ही लाइट एवं साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था की जाएगी।

मेड़ता सिटी,,पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने स्थानीय वार्ड पार्षदों एवं मोहर्रम कमेटी पदाधिकारियों ने ताजियों के रूट एवं व्यवस्था का लिया जायजा

Image
पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने स्थानीय वार्ड पार्षदों एवं मोहर्रम कमेटी पदाधिकारियों ने ताजियों के रूट एवं व्यवस्था का लिया जायजा लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी। मोहर्रम का पर्व अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान नगर में निकाले जाने वाले ताजियों के रूट एवं व्यवस्था का जायजा मंगलवार को पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने स्थानीय वार्ड पार्षदों एवं मोहर्रम कमेटी पदाधिकारियों के साथ लिया। मोहर्रम पर्व पर एक ताजिया मौहल्ला मोमिनान, नन्हा बाजार से एवं दूसरा ताजिया हाफिज शाह बाबा की दरगाह, काली तलाई से निकाला जाएगा। पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल के साथ पार्षद जुबेर उस्मानी, पार्षद प्रतिनिधि अकरम जोया, पार्षद प्रतिनिधि सलीम शब्बीर शेरानी, पार्षद प्रतिनिधि रेहमत गौरी, मोर्हरम कमेटी के बिल्लू अंसारी, हाजी अब्दुल जब्बार कुरैशी, इशाक अंसारी सहित कमेटी सदस्यों ने व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया। पालिका उपाध्यक्ष सलीम मोयल ने बताया कि हाल ही में पाइप लाइन बिछाने की वजह से ताजियों के रूट पर क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेच वर्क करवाने के साथ ही लाइट एवं साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था की जाएगी।

मेड़ता सिटी ,,रोटरी क्लब ने नये सत्र का गौशाला मे गौ को लापसी खिलाकर किया आगाज

Image
रोटरी क्लब ने नये सत्र का गौशाला मे गौ को लापसी खिलाकर किया आगाज लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | रोटरी क्लब मेड़ता मीरा का नया सत्र १ जुलाई से शुरू हो गया नये सत्र के अध्यक्ष चंद्रकांता अग्रवाल को बनाया गया कल मीटिंग में चंद्रकांता अग्रवाल को अध्यक्ष ,ममता मोदी सचिव, प्रभा अग्रवाल कोषाध्यक्ष,पास्ट इमेडियट प्रेसिडेंट पद्मा सोनी,उपाध्यक्ष हेमा पुरोहित आदि ने नये सत्र की शुरुआत हमेशा की तरह पिंजरा पोल गौशाला में ५१ kg लापसी बनवा कर रोटरी सदस्यों ने स्वयं गायो को खिलाई। अध्यक्ष चंद्रकांता ने बताया की इस वर्ष भी रोटरी क्लब द्वारा अच्छे कार्य किए जाएँगे | हमारा मुख्य उदेश्य प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बेटी विकास के साथ ज़रूरतमंद लोगो कि लिए हेल्पिंग हैंड प्रोजेक्ट के तहत कार्य किए जाएँगे क्लब सचिव ममता मोदी ने बताया कि चार वर्ष कि सफलता का श्रेय रोटरी टीम के साथ साथ नगरवासियों को भी दिया जाता है | साथ ही आज अमावस्या पर क्लब द्वारा गौशाला में गायो को लापसी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमे अध्य्क्षा चन्द्रकांता ,सचिव ममता मोदी,पद्मा सोनी,प्रभा,शकुन्तला अग्रवाल,...

मेड़ता सिटी ,,रोटरी क्लब ने नये सत्र का गौशाला मे गौ को लापसी खिलाकर किया आगाज

रोटरी क्लब ने नये सत्र का गौशाला मे गौ को लापसी खिलाकर किया आगाज लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | रोटरी क्लब मेड़ता मीरा का नया सत्र १ जुलाई से शुरू हो गया नये सत्र के अध्यक्ष चंद्रकांता अग्रवाल को बनाया गया कल मीटिंग में चंद्रकांता अग्रवाल को अध्यक्ष ,ममता मोदी सचिव, प्रभा अग्रवाल कोषाध्यक्ष,पास्ट इमेडियट प्रेसिडेंट पद्मा सोनी,उपाध्यक्ष हेमा पुरोहित आदि ने नये सत्र की शुरुआत हमेशा की तरह पिंजरा पोल गौशाला में ५१ kg लापसी बनवा कर रोटरी सदस्यों ने स्वयं गायो को खिलाई। अध्यक्ष चंद्रकांता ने बताया की इस वर्ष भी रोटरी क्लब द्वारा अच्छे कार्य किए जाएँगे | हमारा मुख्य उदेश्य प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बेटी विकास के साथ ज़रूरतमंद लोगो कि लिए हेल्पिंग हैंड प्रोजेक्ट के तहत कार्य किए जाएँगे क्लब सचिव ममता मोदी ने बताया कि चार वर्ष कि सफलता का श्रेय रोटरी टीम के साथ साथ नगरवासियों को भी दिया जाता है | साथ ही आज अमावस्या पर क्लब द्वारा गौशाला में गायो को लापसी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमे अध्य्क्षा चन्द्रकांता ,सचिव ममता मोदी,पद्मा सोनी,प्रभा,शकुन्तला अग्रवाल,...

मेड़ता सिटी | भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा नागौर शहर जिले कि मेड़ता विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ता आरपीसी बोर्ड के घेराव के लिए मेड़ता से अजमेर के लिए रवाना हुए |

Image
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने आरपीसी बोर्ड के घेराव के लिए अजमेर के लिए किया कुछ लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर  भाजपा युवा मोर्चा नागौर शहर जिले कि मेड़ता विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ता आरपीसी बोर्ड के घेराव के लिए मेड़ता से अजमेर के लिए रवाना हुए |  इस मौके पर जनता प्रधान संदीप चौधरी, उप जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, भाजपा नारायण पारीक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजूराम रुणवाल, जिला महामंत्री विनोद भाटी, जिला मंत्री राजेश जाजड़ा, सहदेव मेघवाल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बोराणा, पूर्व महामंत्री कैलाश जांगिड़, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मनीष काला, युवा मोर्चा इंदावाड मंडल अध्यक्ष कैलाश खदाव, युवा मोर्चा के दिलीप सोनी, रणजीत वैष्णव, भरत पवार, महेश बाला, पूसादास वैष्णव, महेंद्र चौधरी इतियादी उपस्थित रहे

मेड़ता सिटी | भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा नागौर शहर जिले कि मेड़ता विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ता आरपीसी बोर्ड के घेराव के लिए मेड़ता से अजमेर के लिए रवाना हुए |

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने आरपीसी बोर्ड के घेराव के लिए अजमेर के लिए किया कुछ लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर  भाजपा युवा मोर्चा नागौर शहर जिले कि मेड़ता विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ता आरपीसी बोर्ड के घेराव के लिए मेड़ता से अजमेर के लिए रवाना हुए |  इस मौके पर जनता प्रधान संदीप चौधरी, उप जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, भाजपा नारायण पारीक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजूराम रुणवाल, जिला महामंत्री विनोद भाटी, जिला मंत्री राजेश जाजड़ा, सहदेव मेघवाल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बोराणा, पूर्व महामंत्री कैलाश जांगिड़, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मनीष काला, युवा मोर्चा इंदावाड मंडल अध्यक्ष कैलाश खदाव, युवा मोर्चा के दिलीप सोनी, रणजीत वैष्णव, भरत पवार, महेश बाला, पूसादास वैष्णव, महेंद्र चौधरी इतियादी उपस्थित रहे

मेड़ता सिटी | नगर में जन्म से 15 वर्ष तक के बच्चों को आज आरोग्यम क्लीनिक पर रोगप्रतिकारक क्षमता बढाने हेतु आयुर्वेद टीकाकरण स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का निशुल्क आयोजन हुआ |

Image
पुष्य नक्षत्र पर 61 बच्चों ने गटकी स्वर्ण प्राशन   राजस्थान मेड़ता सिटी संवाददातालक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी |  नगर में जन्म से 15 वर्ष तक के बच्चों को आज आरोग्यम क्लीनिक पर रोगप्रतिकारक क्षमता बढाने हेतु आयुर्वेद टीकाकरण स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का निशुल्क आयोजन हुआ | जिसमें 61 बच्चों ने स्वर्ण प्राशन दवा गटकी | शिविर आयोजक चिकित्सक हिमेश उपाध्याय ने बताया कि कश्यप संहिता के अनुसार पिछले 3000 वर्ष से स्वर्ण प्राशन संस्कार करवाया जाना ज्ञात होता है | उसी के अनुरूप आयुर्वेदाचार्य द्वारा पुष्य नक्षत्र पर वैदिक मंत्रों से अभिमन्त्रित कर इस दवा का निर्माण किया जाता है | और इसका पुष्य नक्षत्र पर सेवन बालकों के शारीरिक मानसिक बोद्विक विकास के लिए उतम माना जाता है | इसी भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए कोशिश की जा रही है कि प्रतिमाह पुष्य नक्षत्र पर शिविर आयोजित कर स्वर्ण प्राशन करवाया जाये | डाक्टर उपाध्याय ने बताया कि यह दवा पूर्ण रुपेण हर्बल है और आयुर्वेदिक वनोषधियों से आयुर्वेदाचार्य की देख रेख में पुष्य नक्षत्र पर वैदिक मंत्रों से अभिमन्त्रित कर बनाई जाती है | जो कि स्वास्थ्य के लि...

जयपुर, 15 जुलाई। ,,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

Image
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन जयपुर, 15 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को अलवर शहर के वार्ड नं. 47 के रेलवे कॉलोनी एवं आनन्द विहार कॉलोनी में नव निर्मित युवरानी महेन्द्रा कुमारी स्मृति उद्यान, सीसी सडक और हाई मास्क लाइट तथा वार्ड नं. 44 में फ्रंटियर विकास समिति की ओर से बनाए गए महात्मा गांधी पार्क, बोरिंग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलवर द्वारा शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र (पुरानी डिस्पेंसरी स्कीम नं. 2) का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन व शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा आमजन को निरोगी राजस्थान के तहत बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर श्री अजीत यादव, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे।

जयपुर, 15 जुलाई। दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोकोन 2023 शनिवार को शुरू हुआ।

Image
राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोकोन 2023 शुरू, दो दिनों तक विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे गहन मंथन जयपुर, 15 जुलाई। दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोकोन 2023 शनिवार को शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पार्क पैराडाइज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के विशेषज्ञ गहन शोध करते हैं इनके निष्कर्ष मानव स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमिनार से वैचारिक आदान-प्रदान होगा, जो चिकित्सा जगत के लिए बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर ने चिकित्सा क्षेत्र में आमूलचूल विकास किया है। यहां का पीबीएम अस्पताल बीकानेर संभाग सहित आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का कैंसर रिसर्च और कार्डियो वास्कुलर सेंटर मरीजों के लिए जीवनदाई बना है। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि चिकित्सकों को धरती का भगवान माना जाता है कोरोना ...

जयपुर, 15 जुलाई। दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोकोन 2023 शनिवार को शुरू हुआ।

Image
राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोकोन 2023 शुरू, दो दिनों तक विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे गहन मंथन जयपुर, 15 जुलाई। दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोकोन 2023 शनिवार को शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पार्क पैराडाइज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के विशेषज्ञ गहन शोध करते हैं इनके निष्कर्ष मानव स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमिनार से वैचारिक आदान-प्रदान होगा, जो चिकित्सा जगत के लिए बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर ने चिकित्सा क्षेत्र में आमूलचूल विकास किया है। यहां का पीबीएम अस्पताल बीकानेर संभाग सहित आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का कैंसर रिसर्च और कार्डियो वास्कुलर सेंटर मरीजों के लिए जीवनदाई बना है। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि चिकित्सकों को धरती का भगवान माना जाता है कोरोना ...