खैरथल कस्बे के वार्ड न. 18 में पुत्र वियोग से मां ने भी तोड़ा दम* *खैरथल कस्बे के वार्ड न.18 की घटना*
*खैरथल कस्बे के वार्ड न. 18 में पुत्र वियोग से मां ने भी तोड़ा दम*
*खैरथल कस्बे के वार्ड न.18 की घटना*
खैरथल /अलवर *(अमित शर्मा)*
खैरथल कस्बे के वार्ड न. 18 में एक परिवार में दुखों का पहाड़ इस तरह ही टूट पड़ा की रविवार को सड़क दुर्घटनाओं में बेटे की दर्दनाक मौत हो गई और घटना के तीन दिन बाद ही युवक की मां भी हार्ड अटैक से इस दुनिया से चल बसी विदित रहे कि रविवार को सुबह हुए हादसे में बेटे की मौत के बाद से उसकी याद में विलाप कर रही थी दीपक जोशी की बुजुर्ग मां सुशीला देवी 62 को दिल का दौरा पड़ गया तीन दिन बाद की दूसरी बड़ी घटना से परिवार में हाहाकार एवं चीख-पुकार मच गई विदित रहे कि दीपक जोशी पुत्र विष्णु दत्त जोशी वार्ड नं.18 खैरथल निवासी की बानसूर में मोबाइल की दुकान थी मृतक दीपक जोशी रविवार को शाम को दुकान को बंद कर अपने घर लौट रहा था और रास्ते में सड़क दुर्घटना में बाइकों की आपसी भिड़ंत में उसकी मौत हो गई दीपक जोशी अपने बाप का इकलौता बेटा था उसके चार छोटी बच्चियां हैं एवं उसका पिता बुजुर्ग परिवार में शेष बचा है मां बेटे की मौत हो जाने पर पूरे वार्ड 18 में शोक की लहर छा गई एवं परिवार में चीख-पुकार मच गई
इधर किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया ने भी उनके निवास स्थान पर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया
Comments
Post a Comment