शाही लवाजमें के साथ निकाली गणगौर की सवारी दांता व रामगढ़ में आयोजित हुआ विशाल गणगौर का मेला

शाही लवाजमें के साथ निकाली गणगौर की सवारी
दांता व रामगढ़ में आयोजित हुआ विशाल गणगौर का मेला





दांतारामगढ़। 15 दिन गणगौर पूजा के पश्चात 16 वें दिन गणगौर का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दांतारामगढ़ क्षेत्र के दांता, रामगढ़ और खाचरियावास सहित विभिन्न गांव में शाही लवाजमे के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली गई। दांता में राज परिवार व नगर पालिका के तत्वाधान में गणगौर की सवारी गढ़ से प्रारंभ होकर बाजार के मुख्य मार्गो से होती हुई राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पहुंची जहां पर महिलाओं एवं युवतियों ने गणगौर माता की पूजा अर्चना की और विशाल मेले का आयोजन किया गया।
 वही रामगढ़ कस्बे में ग्राम पंचायत दांतारामगढ़ के तत्वाधान में ऊंट घोड़ों एवं बैंड बाजे के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली गई और मुख्य मेला मैदान में मेले का आयोजन किया गया। खाचरियावास कस्बे में भी गणगौर माता की शाही सवारी निकाली गई जो कि कस्बें के मुख्य मार्गो से होती हुई जहां पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की। आज खाचरियावास में गणगौर के मेले का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि गणगौर पर्व को लेकर महिलाओं युवतियों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी मदन कड़वासरा व दांता चौकी प्रभारी रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता