खाकी ही बनी खाकी की दुश्मन! थानाध्यक्ष ने हमराही के साथ होमगार्ड को लात घूंसो से पीटा*
: खाकी ही बनी खाकी की दुश्मन! थानाध्यक्ष ने हमराही के साथ होमगार्ड को लात घूंसो से पीटा*
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली
योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार के नाम पर जीरो टॉलरेंस की नीति का आए दिन दावा करें किंतु जिले का एक ऐसा थाना जिसे अगर सांठगांठ व वसूली का अड्डा कहें तो इसमें कोई हैरान होने की बात नहीं है गुरबक्शगंज थाना में कुछ वर्ष पूर्व दीवान पंकज तिवारी की पिटाई के बाद एक बार फिर खाकी ही खाकी की दुश्मन बनीं सेटिंग गेटिंग के खेल में एक होमगार्ड को थानाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सेंगर व हमराही संतोष पाल सिंह ने लात जूतों से जमकर धुना यह आरोप गुरबक्श गंज थाना में ही तैनात होमगार्ड रामशंकर ने मंगलवार को अपने साथियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाया है होमगार्ड रामशंकर ने बताया की पुलिस एक मुल्जिम को पकड़कर थाना ले आई थी जिसके बाद उसकी मां की सुपुर्दगी में उसे छोड़ दिया गया उसी मामले को लेकर बेवजह गुरबक्शगंज थानाध्यक्ष इंद्रपाल व हमराही संतोष पाल ने बर्बरता से पिटाई कर दी पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र दे कार्यवाही की मांग की है।
Comments
Post a Comment