खैरथल ब्राह्मण समाज की महाकुंभ को लेकर विप्र समाज की बैठक संपन्न* *19 मार्च को जयपुर महाकुंभ में अधिक से अधिक विप्र समाज के लोगों को जाने की अपील*
*खैरथल ब्राह्मण समाज की महाकुंभ को लेकर विप्र समाज की बैठक संपन्न*
*19 मार्च को जयपुर महाकुंभ में अधिक से अधिक विप्र समाज के लोगों को जाने की अपील*
खैरथल/अलवर *(अमित शर्मा)*
खैरथल कस्बे में विप्र समाज की परशुराम भवन मातौर रोड में ब्राह्मण समाज खैरथल अध्यक्ष रामसिंह शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई इस दौरान बैठक में 19 मार्च को जयपुर में प्रस्तावित विप्र महाकुंभ के बारे में चर्चा की गई ब्राह्मण समाज खैरथल के अध्यक्ष रामसिंह शर्मा ने बताया कि 19 मार्च को राजधानी जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम पर ब्राह्मण समाज का बड़ा कार्यक्रम विप्र महाकुंभ हो रहा है जिसमें अधिक से अधिक विप्र समाज के लोगों को पहुंचना है कार्यक्रम के दौरान खैरथल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रामसिंह शर्मा, रविंद्र शर्मा, सुभाष गौड़, महेश वशिष्ठ, प्रेम कौशिक, कैलाश जोशी, सुनील शर्मा, राधे जोशी, अमित शर्मा (पत्रकार), देवेंद्र वत्स, राजेश जोशी, अंकित लाटा, संजय शर्मा, गणेश शर्मा, खैरथल युवा अध्यक्ष आकाश त्रिवेदी, मौजूद रहे युवा जिला अध्यक्ष आकाश मिश्रा, ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को विप्र महाकुंभ में जयपुर जाने का आह्वान किया इधर खैरथल युवा अध्यक्ष आकाश त्रिवेदी ने बताया कि 19 मार्च रविवार को प्रातः 6:00 बजे मातौर रोड परशुराम भवन से खैरथल से जयपुर के लिए बस द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया जाएगा जिसमें हजारों कार्यकर्ता जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
Comments
Post a Comment