खैरथल कस्बे में माता के जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु
*खैरथल कस्बे में माता के जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु*
खैरथल अलवर *(अमित शर्मा)*
खैरथल,: : कस्बे के खैरथल गांव स्थित प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर में नवरात्रो के उपलक्ष्य में माता के जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर के महंत पुरषोत्तम पुरी गोस्वामी, संजयपुरी गोस्वामी व महंत मिरपुरी गोस्वामी ने विधि विधान से माता की पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। मध्य रात्रि तक आयोजित जागरण में महंत काशीपुरी ने गणेश वंदना से भजनों की शुरुआत की इसके बाद भजन गायक भीष्म माखीजा ने आ माँ आ मुझे तेरा सहारा, रामचंद्र रामनानी ने माँ शेरावाली तेरा शेर आ गया, भक्त जे.बी. मंघाराम ने जय जय माँ हिंगलाज माता आदि भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए।नवरात्रो के उपलक्ष्य में मंदिर में अलौकिक श्रंगार कर माता का दरबार सजाया गया एवं माता को 56 भोग प्रसाद का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से मध्यरात्रि को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान गोसेवक जे.बी.मंघाराम, मुरलीधर तीर्थानी, पीताम्बरदास तीर्थानी, रामचंद्र रामनानी,काया सोनी,भीष्म माखीजा, पुरुषोत्तमदास बसरानी, किशोर माखीजा, नारायण सोनी, पदम टण्डन, कृष्णा सोनी, आकाश चेतवानी, जितेंद्र ओबरानी, दिलीप रोचवानी, तीर्थदास माखीजा,पंकज चेतवानी, नरेश लालवानी,सुरेश भवनानी, हेमनदास कोहिस्तानी आदि सहित मातृशक्ति मौजूद रही।
Comments
Post a Comment