कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आयोजित हुई जनसुनवाई
कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आयोजित हुई जनसुनवाई
देश का दर्पण न्यूज
संपादकीय
जिला/संभाग - शहडोल,(मध्य प्रदेश)
शहडोल/21 मार्च 2023/
दिन मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साप्तााहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में आवेदन देकर नत्थू कोल निवासी पाली जिला उमरिया ने बताया कि नरवाल पांडे पिता गंगाराम पांडे द्वारा मेरे घर की बनी दीवार को तोड़ दिया है और गाली गलौज करता है। तथा मेरे द्वारा थाना पाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराने गया था किंतु पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उनका कहना था कि नवल पांडे के विरुद्ध कार्यवाही की जाए जिससे मुझे तथा मेरे परिवार को परेशान ना करें। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास में संबंधित थाना प्रभारी की ओर पत्र प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Comments
Post a Comment