बाड़ी-राजकीय पी जी कॉलेज में एनएसएस शिविर में टीम बेसिक्स ने किया स्वच्छता संवाद
बाड़ी-राजकीय पी जी कॉलेज में एनएसएस शिविर में टीम बेसिक्स ने किया स्वच्छता संवाद
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )22 मार्च।
बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 7 दिवसीय शिविर का आयोजन पी.जी. महाविद्यालय बाड़ी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें तीसरे दिन बुधवार को नगर पालिका बाड़ी में कार्यरत हैदराबाद की फर्म "बेसिक्स म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर लिमिटेड " के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिसिंह राजपूत एवं टीम के अन्य सदस्यों ने NSS कैंप में भागीदार कैंडिडेटस के बीच स्वच्छता संवाद किया।
जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर की कचरा प्रबंधन प्रणाली में आम नागरिकों की भूमिका और सहयोग की चर्चा हुई।
बेसिक्स कंपनी 1सितम्बर 2021 से नगर पालिका बाड़ी के साथ मिलकर "डोर टू डोर कचरा संग्रहण" एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यों को कर रही है।
इसी क्रम में NSS प्रोग्राम प्रभारी प्रो. केशव यादव, प्राचार्य धर्मेंद्र मीणा एवं ए बी वी पी छात्र संघ नेता पुष्पेंद्र गुर्जर द्वारा बेसिक्स टीम के हरी सिंह राजपूत को अतिथि सम्मान के उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह भेंट किया।
बेसिक्स टीम से मोनिका शर्मा द्वारा हाईजैनिक कचरा जैसे सैनटरी पेड, डाइपर नेपकिन आदि को कचरा गाड़ी के थर्ड बिन में डालने हेतु जागरूक किया एवं इसको डिस्पोज करने के तरीकों को समझाया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया,टीम बेसिक्स से मोनिका शर्मा,सतीश गुर्जर, कवित्त कुमार, किशोरी शरण भटेले, प्रमोद कुमार, अनीता मुवेल, प्रमोद भारद्वाज, गोपेन्द्र गोस्वामी, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment