द सिंधी फाइल्स मूवी के सफल आयोजन पर सुनील पारवानी को दी बधाई

द सिंधी फाइल्स मूवी के सफल आयोजन पर सुनील पारवानी को दी बधाई


देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर
डीसी शर्मा 

  जयपुर,चेटीचण्ड सिंन्धी मेला समिति महानगर जयपुर और बीइंग सिंन्धी फाउंडेशन (SPL)के सयुंक्त तत्वाधान में जवाहर कला केन्द्र सभागार में सिंन्धी मूवी द सिंन्धी फाइल्स दिखाई गयी। मूवी में समाज के कई पंचायते, संस्थाए व व्यापार मण्डल, मातृशक्ति,प्रतिष्ठित व गणमान्य लोग पहुँचे। मूवी में दर्द से सिंन्धी समाज की कामयाबी के बारे दिखाया गया। मूवी में यह भी दिखाया गया की सिन्धु संस्कृति की जड़े सिन्धु घाटी की सभ्यता से जुडी हुई हैं और सिंन्धी सभ्यता विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से प्रमुख सभ्यता हैं। मूवी देख कर समाज के सभी महानुभाव को अपने सिंन्धी होने पर गर्व महसूस हुआ। गुंजने लगे। संयोजक सुनील पारवानी व महासचिव प्रिया ज्ञानानी ने बताया कि इस मूवी के लिए सिंधी समाज ,युवाओं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व मूवी की खूब तारीफ की कार्यक्रम में गोविंद रामनानी, मोहन नानकानी, कन्हैयालाल लखवानी, राजकुमार संगतानी, दौलत त्रिलोकानी, चेटीचंड समिति से छबल दास नवलानी, पंकज रायचंदानी व उनकी टीम मौजूद रही एसपीएल की समस्त टीम का पूरा योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में सभी को अल्पाहार दिया गया

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता