जीण भवानी के दरबार में टेका भक्तों ने मत्था, प्रसिद्ध जीण माता धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे माता के दर्शन करने





जीण भवानी के दरबार में टेका भक्तों ने मत्था, 

प्रसिद्ध जीण माता धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे माता के दर्शन करने

जीणमाता। देश के प्रसिद्ध जीणमाता मेला नवरात्रों के सातवे दिन भक्तो ने जीण मां के दर्शन करके मनौतिया मांगी। बजरंग पुजारी , महेंद्र पुजारी दीपक पुजारी आकाश पूजारी ,ने बताया कि जीण माता के मंदिर को कोलकाता व दिल्ली के‌ विशेष फूलों से सजाया गया है व पांच शाही पोशाकों से माता का श्रृंगार किया गया। ‌सुबह आरती के बाद फल फ्रुट का भोग लगाया। पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की रौनक बढ़ गई। बाजार पूरी तरह सज गए है भजन से लेकर पूजा पाठ से पूरा इलाका भक्तिमय हो रहा है । व नौ दिवसीय नवरात्रा के दौरान अनेक भक्तजन माता के दरबार में रहकर नवरात्रा उपासना करने पहुंचते हैं नवरात्रों के सातवे दिन मां जीण भवानी को सुगंधित फूलों से सजाया गया

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता