चैत्र नवरात्रि, श्रीरामनवमी पर मंदिरों में होंगे भव्य आयोजन, बनी रणनीति* *डीएम ने ली अफसरों की बैठक, दिए निर्देश*

*चैत्र नवरात्रि, श्रीरामनवमी पर मंदिरों में होंगे भव्य आयोजन, बनी रणनीति*

*डीएम ने ली अफसरों की बैठक, दिए निर्देश*




देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी 21 मार्च। चैत्र नवरात्रि, श्रीरामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों के साथ बैठक की, जिसमें नवरात्रि पर प्रमुख धर्मस्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। बैठक का संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्र को विशेष महत्व दिया गया है। इससे आत्मशुद्धि और मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि चैत्र नवरात्रि की शुभ तिथियों पर सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं और बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जिले के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही 29 से 30 मार्च 2023 अष्टमी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों और राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार और जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराया जाए।

बैठक में जिला स्तरीय समिति ने तय किया कि नवरात्रि की शुभ तिथियों पर जिला मुख्यालय के प्रमुख मंदिर संकटा देवी मंदिर, भुइया माता मंदिर, दुर्गा मंदिर काशीनगर, मुड़िया महंत मंदिर में देवी जागरण, दुर्गा सप्तशती पाठ, रामायण पाठ का भी आयोजन होगा। इसके अलावा गोला में मुख्यालय स्तर पर देवी जागरण का आयोजन होगा। वही तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में प्रमुख मंदिरों का चयन करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है।

*जन प्रतिनिधियों को करें आमंत्रित*
इसके लिए डीएम ने सभी एसडीएम को उक्त चिन्हित मंदिरों पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम स्थलों पर जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, डीपीआरओ सौम्यसील सिंह, डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर, अपर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार पर्यटन सूचना अधिकारी 
सुचित्त कुमार चौधरी मौजूद रहे।

*तहसीलवार इन प्रमुख मंदिरों पर होंगे कार्यक्रम*
*गोला* : संकट मोचन मन्दिर गोला, श्री मंगला देवी मन्दिर, पश्चिमी दीक्षिताना वार्ड संख्या 14, माँ भगवती मन्दिर ग्राम जलालपुर ब्लॉक बांकेगंज, श्री टेढेनाथ धाम गोमतीतट निकट मगदापुर, काली मन्दिर वार्ड नं0 7 मैलानी।

*पलिया* : पाण्डे बाबा मंदिर, माँ कालरात्रि मन्दिर, माँ दुर्गा मन्दिर, सम्पूर्णानगर, माँ कल्याणी मंदिर भीरा, माता मंजेश्वरी देवी, मझगई, दुर्गा माता मंदिर चन्दनचौकी।

*मितोली* : काली मंदिर पीपाड़ चला मडिया मंदिर नयागांव गौरीशंकर बेहजम मंदिर कष्ट हरण मंदिर रतहरी।

*धौरहरा* : श्री माता थाना मन्दिर कोतवाली
के पीछे धौरहरा, श्रीरामनवमी मन्दिर स्थित मेन बाजार, धौरहरा, श्री काली माता मन्दिर स्थित तहसील के पीछे धौरहरा, श्री नैना देवी मन्दिर स्थित भिठौली ऐरा, धौरहरा, श्री रामजानकी मन्दिर स्थित बैबहा म०मटेहनी धौरहरा, श्री सन्तोषी
मन्दिर तमोलीपुरवा म० अल्लीपुर, श्री माँ अन्नपूर्णा मन्दिर स्थित कफारा धौरहरा।

*निघासन* : देवी मंदिर सुथना बरसोला, दुर्गा मंदिर निघासन।

*मोहम्मदी* : श्री देवीस्थान जीर्णोद्वार प्रबन्ध समिति देवी मन्दिर बरबर, रामजानकी पसगवां, दुर्गा मन्दिर पसगवां, रामजानकी मन्दिर पिपरियाधनी, दुर्गा मन्दिर सुखवसा, दुर्गा मन्दिर ढढेल, अस्तल मन्दिर पूर्वी लखपेडा कस्बा मोहम्मदी, देवीस्थान मन्दिर मो० देवीस्थान मोहम्मदी, छेटी देवी मन्दिर मो०बाजार गंज कोरियाना मोहम्मदी, रामजानकी मन्दिर बस स्टाप मोहम्मदी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता