जयपुर में कॉमेडियन और आप नेता ख्याली के खिलाफ एक महिला ने करवाया रेप का केस दर्ज*
*जयपुर में कॉमेडियन और आप नेता ख्याली के खिलाफ एक महिला ने करवाया रेप का केस दर्ज*
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
मिली जानकारी के अनुसार महिला का आरोप है कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी सहेली को मूवी में काम दिलाने के बहाने होटल में बुलाया था। वहां उसने पहले उनके साथ छेड़छाड़ की,फिर सहेली के रूम से बाहर जाने पर पीड़िता से रेप किया। इसके बाद आरोपी कॉमेडियन अपने साथियों के साथ होटल से भाग निकला। मानसरोवर थाने में हनुमानगढ़ की रहने वाली 28 साल की पीड़िता ने रेप और सहेली से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। मामला 11 मार्च का है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई थी। जॉब के सिलसिले में 9 मार्च को जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाली सहेली के घर आई थी। सहेली के घर रुककर मार्केटिंग का जॉब ढूंढने लगी। 11 मार्च को सहेली ने बताया कि 12 मार्च को ख्याली का शो है। शो में वह आम आदमी पार्टी का प्रचार करेगा।
Comments
Post a Comment