नेमीसागर कालोनी के रक्तदान शिविर में 113 यूनिट एकत्रित



नेमीसागर कालोनी के रक्तदान शिविर में 113 यूनिट एकत्रित
जयपुर। श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन समाज समिति नेमीसागर कालोनी द्वारा दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के तत्वावधान में रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग चार सौ लोगो ने चिकित्सा हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं 113 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
समिति के अध्यक्ष जे के जैन कालाडेरा ने बताया कि शिविर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सक उपलब्ध रहे। शिविर पुण्यार्जक सूरज सेठी एवं परिवार थे। जयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह फौजदार ने इस अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।लेखराज जैन एवं परिवार विशिष्ट अतिथि थे। शिविर संयोजक जयकुमार बड़जात्या, पूनम ठोलिया, विपिन पाटनी, नीरज पहाड़िया, नितिन ठोलिया, विकास कासलीवाल, मोहित जैन, राजेंद्र सेठी, गौरव अजमेरा, अर्चना निगोतिया, बीना बड़जात्या, पिंकी कासलीवाल, दीपिका बड़जात्या, दीपिका गंगवाल, ममता पाटनी, नमिता ठोलिया, पूनम बड़जात्या थे। समिति के मंत्री प्रदीप निगोतिया द्वारा अगंतुको का स्वागत किया गया। समिति के उपाध्यक्ष अनिल जैन धुआं वाले द्वारा सभी रक्तदाताओं, चिकित्सको तथा संयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्त दान अवश्य करना चाहिए। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के अध्यक्ष राकेश गोदिका ने इस अवसर पर रक्तदान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, दीप प्रज्जवल के लिए प्रदीप शशि पांड्या, विशिष्ट अतिथि के रूप में कवरी लाल काला आमंत्रित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता