सांसद खेल स्पर्धा : खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह* *खिलाड़ियों ने मनवाया हुनर का लोहा, उमड़ी भीड़*

*सांसद खेल स्पर्धा : खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह*

*खिलाड़ियों ने मनवाया हुनर का लोहा, उमड़ी भीड़*




देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन।

लखीमपुर खीरी 24 मार्च। शुक्रवार को खीरी संसदीय क्षेत्र में तय शेड्यूल के अनुसार ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक रमियाबेहड़ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमृत स्टेडियम रामनगर बगहा में "सांसद खेल स्पर्धा" का आयोजन हुआ, जिसमें एथलेटिक्स 100 मी. 400 मी.1500 मी., ऊँची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल (पुरुष) जैसी विभिन्न विधाओ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। 

शुक्रवार को सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने विधायक धौराहरा के प्रतिनिधि के साथ फीताकाट कर की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आए, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि आज के परिवेश में खेल व शिक्षा दोनो ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है, खेलो में प्रतिभाग करने से खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत होती है। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओ ने अपनी चमक बिखेरी है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने बताया कि आज के समय में मोबाईल पर ज्यादा समय देने की वजह से बच्चों की शारीरिक क्षमता और विकास दोनों प्रभावित हुए है ऐसे में खेल प्रतियोगिताएं बच्चो के सर्वांगीण विकास में काफी सहायक साबित हो रही है। जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे। इससे खेल प्रतिभाओं में निखार आता है। उनका मनोबल मजबूत होता है। कार्यक्रम में बीडीओ रमियाबेहड़ प्रीति तिवारी, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में प्रधान, सचिव, लेखपाल मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*