पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने व कांस्टेबल का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने व कांस्टेबल का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला करने व कांस्टेबल का अपहरण करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.03.2023 सोमवार को जुरहरा थाने में दर्ज मामले में साहबदीन पुत्र हिम्मत व जफरूद्वीन उर्फ जफरू पुत्र मौहम्मद्दीन जातियान मेव निवासीयान ग्राम कुन्दन का नगला थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया है।
क्या था मामला- जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19.03.2023 को जुरहरा थाना पुलिस की टीम
स्थाई वारण्टी तौफिक पुत्र जुहरू जाति मेव निवासी ग्राम गांवड़ी थाना जुरहरा की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई थी जिसमें नगला कुन्दन एवं समधारा वाली नहर पर पहुंचे तो वहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति खडा मिला। पुलिस जाप्ता द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जावेद पुत्र शेरू जाति मेव निवासी कुन्दन नगला थाना जुरहरा होना बताया। जिसे लेकर थाने पर लाते समय पुलिस टीम गांव बामनी के नजदीक पहुंची जहां पर पीछे से करीब 30-35 व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अपने हाथों मे लाठी-डंडा व सरिया लेकर पुलिस टीम का पीछा करते हुये आये और रास्ता रोककर गाली-गलौच कर लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया एवं कांस्टेबल अजय चतुवर्दी को पकडकर जान से मारने की नीयत से उसको लात मारी व जेब से उसका मोबाइल निकाल कर अपने पास रख लिया और कांस्टेबल का अपहरण करके अपने साथ ले गये। पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त लोगों में से आयाम पुत्र रज्जाक, जाबिर पुत्र शेरू, जफरू पुत्र मौहम्मददीन, फकरू पुत्र मौहम्मददीन, साहब खां पुत्र हिम्मत, इकलाख पुत्र शेरू, आरिफ पुत्र साहब खां, राहुल पुत्र उस्मान, शेरू पुत्र हिम्मत, शाहिद पुत्र बब्बल, शब्बीर पुत्र अयूप, वसीम पुत्र साहबुद्वीन, तसब्बर पुत्र फकरू, मुबारक पुत्र इसरू, रहीस पुत्र उस्मान, साबिर पुत्र उस्मान, साहबुद्वीन पुत्र हिम्मत, आसू पुत्र साहब खां, अब्बास पुत्र सत्तार, सत्तार पुत्र जब्बार, आकिल पुत्र साहब खां, सगीर पुत्र असरफ जातियान मेव निवासीयान नगला कुन्दन थाना जुरहरा व राहुल पुत्र कासम निवासी ग्राम सांचौली व गनी पुत्र सम्मर जाति मेव निवासी ग्राम बामनी थाना जुरहरा को पहचान लिया एवं उनके व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्यवाही- जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश मय गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपह्रत कांस्टेबल की तलाश कर उसे गांव कुन्दन नगला से दस्तयाब किया गया साथ ही साहबदीन पुत्र हिम्मत जाति मेव उम्र 58 साल निवासी कुन्दन नगला थाना जुरहरा व जफरूद्वीन उर्फ जफरू पुत्र मौहम्मददीन जाति मेव उम्र 38 साल निवासी कुन्दन नगला थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फ़ोटो- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Comments
Post a Comment