नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार* जयपुर में एक ईंट भट्टे पर कर रहा था मजदूरी
*नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार* जयपुर में एक ईंट भट्टे पर कर रहा था मजदूरी
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी थाना पुलिस द्वारा 2 साल पहले घटित नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप की घटना में फरार चल रहे आरोपी पवन बैरवा निवासी बामन बड़ौदा थाना सदर गंगापुर सिटी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी तुंगा थाना क्षेत्र के पाटन गांव में ईट भट्टे पर मजदूरी कर रहा था। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 6 जुलाई 2021 को पीड़ित युवती के भाई ने घटना के संबंध में थाना गंगापुर सिटी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ पंजाब में एक ईंट भट्टे पर काम करता था। उनके गांव के पास का ही आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ बच्चू भी वही काम करता था। 4 जुलाई को वे अपने गांव आए थे। सभी खाना खाकर सो गए थे। रात 12:00 से 1:00 के बीच चंद्रप्रकाश और एक अन्य लड़का बाइक से उसकी बहन को जबरन अगवा कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
*पूर्व में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*
एसपी अग्रवाला ने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग को दस्तयाब किया। रेप की पुष्टि होने पर नामजद आरोपी चंद्रप्रकाश रैगर उर्फ बच्चू (19) निवासी बामन बड़ौदा थाना सदर गंगापुर सिटी को गैंगरेप ओर पोक्सो में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी का भाई पवन घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी।
*फरारी के दौरान की शादी*
एसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने हैदराबाद, कर्नाटक, बेंगलुरु आदि स्थानों पर फरारी काटी। इसके बाद गांव पाटन तहसील तुंगा जिला जयपुर में ईट के भट्टे पर काम करने आ गया। जहां अपनी पहचान छुपाते हुए काम करता रहा और उसके बाद शादी भी कर ली।
*चुनिंदा पुलिसकर्मियों की गठित की टीम*
फरार चल रहे सहयोगी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अग्रवाला द्वारा एएसपी प्रकाश चंद व सीओ विजय कुमार सांखला के सुपरविजन एवं एसएचओ करण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना और तकनीकी साधनों की मदद से टीम ने जयपुर में एक ईंट भट्टे से आरोपी को डिटेन कर लिया।
Comments
Post a Comment