व्यावसायिक गुर के साथ अगली पीढ़ी को संस्कारों की विरासत भी सौपे- ओमप्रकाश रोघा* *खैरथल कस्बे में सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का पल्लव पाकर हुआ समापन*
*व्यावसायिक गुर के साथ अगली पीढ़ी को संस्कारों की विरासत भी सौपे- ओमप्रकाश रोघा*
*खैरथल कस्बे में सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का पल्लव पाकर हुआ समापन*
खैरथल /अलवर *(अमित शर्मा)*
खैरथल, खैरथल कस्बे के आनंद नगर कॉलोनी एवं मुख्य बाजार स्थित झूलेलाल मंदिर में सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। 23 मार्च गुरुवार को सिन्धियत दिवस चेटीचंड महोत्सव के तहत आनंद नगर कॉलोनी में स्थित झूलेलाल मंदिर में पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल एवं झुलेलाल सेवा मंडल खैरथल की ओर से रात्रि 10 बजे पूज्य बहराणा साहिब, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतल दास लालवानी,प्रेम प्रकाश आश्रम के संत हरि प्रेमप्रकाशी, महंत काशीपुरी के सानिध्य में सभी मंचासीन अथितियों चेटीचण्ड मेला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, झुलेलाल मंदिर व्यस्थापक अर्जुनदास बाबानी,महेश आढ़तानी,संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा,सेवक लालवानी,स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष वासदेव दासवानी,अशोक महलवानी, टीकमदास मुरजानी, वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद मंगलानी,तुलसीदास भूरानी,मन्नू मंघवानी,नत्थूराम रामनानी, लक्ष्मण भूरानी ने झुलेलाल भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित पूज्य बहराणा साहिब एवं डांडिया नृत्य, छेज के दौरान झूलेलाल सेवा मंडल के बाबा दयालदास प्रदनानी, मन्नू मंघवानी,चतर ज्ञानवानी, राजा मंगलानी,धरमु तलरेजा, प्रेम प्रदनानी,नारू रोघा, किशोर माखीजा,भगत देवीदास, भीष्म माखीजा, अशोक अछडानी, हरीश शर्मा,प्रदीप गुरनानी सहित झुलेलाल सेवा मंडल के सदस्यों ने भोजपुर की प्रसिद्ध शहनाई वादकों के साथ छेज व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किये। रात्रि 11 बजे आयोजित सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह में कार्यक्रम के दौरान चेटीचण्ड मेला कमेटी खैरथल अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने कहा कि सिन्धी भाषा,सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए मौजूदा पीढ़ी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी आधुनिकता और पैसा कमाने की दौड़ में सिंधी समाज अपनी भाषा से भी विमुख होता जा रहा है।मेले में शोभायात्रा में 18 झांकियो में से प्रथम पुरुस्कार स्वामी ध्यानगिरी महाराज की झांकी के लिये गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम को दिया गया, द्वितीय पुरुस्कार संत कंवरराम की झांकी के लिए संत कंवरराम ट्रस्ट को, तृतीय पुरुस्कार तीन झांकियो को दिए गए। जिसमे भगवान झुलेलाल की झांकी के लिए झुलेलाल मंदिर, श्रीमद्भागवत गीता की झांकी के लिए हरे रामा हरे कृष्णा ग्रुप को, अघोरी बाबा की झांकी के लिए सीएनबी ग्रुप को पुरुस्कार दिया गया। तथा अन्य सभी झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आनंद नगर कॉलोनी निवासी तीर्थदास रोचवानी ने करीबन 75 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन को ईश्वरीय विश्व विद्यालय की खैरथल स्थित शाखा ओम शांति परिवार को अपनी ओर से दान देने पर सिंधी समाज का गौरव बढ़ाने पर तीर्थदास रोचवानी का सभी अतिथियों ने पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन एवं नाटक प्रस्तुत किये गए। सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव में विशेष रूप से अपनी सेवायें देने के लिए भारतीय सिंधु सभा खैरथल इकाई के सभी सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित सिंधी फ़ूड फेस्टिवल के विजेताओं को भी पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।24 मार्च शुक्रवार को प्रातः 5 बजे बाबा शीतल दास लालवानी के द्वारा पल्लव पाकर भगवान् झूलेलाल से अरदास कर प्रसाद वितरित के बाद सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का समापन किया गया
Comments
Post a Comment