जीव कल्याण सेवा समिति के सहयोग से खैरथल में 25 मार्च को लगेगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
जीव कल्याण सेवा समिति के सहयोग से खैरथल में 25 मार्च को लगेगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
खैरथल (प्रमोद केवलानी) प्रत्येक माह आंखो के रोगियों की निःशुल्क जांच व चिकित्सा शिविर इस माह भी पच्चीस मार्च को लगाया जा रहा है। जीव कल्याण सेवा समिति के राजकुमार केसवानी ने बताया कि स्वामी संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन से और जीव कल्याण सेवा समिति के सहयोग से सहाय हॉस्पिटल के तत्वाधान में विशाल 227वां नि:शुल्क नेत्र मेडिकल शिविर 25.3.2023 शानिवार को अर्जुन हॉस्पिटल 40 फुटा रोड खैरथल में लगाया जा रहा है। इस शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जमुनादास आहूजा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता भी अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। मरीजों को दवाइयां, नजर के चश्मे, कम सुनने वालों को कान की मशीनें भी फ्री दी जाएगी। मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले मरीजों का रहना,खाना,पीना बिल्कुल फ्री होगा है।
Comments
Post a Comment