सट्टा माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही* देश का दर्पण न्यूज
*सट्टा माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही*
देश का दर्पण न्यूज
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सट्टा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही एवं धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस संबंध में अभियान के दौरान धर्मेंद सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर- II) एवं महेन्द्र गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त (शास्त्रीनगर) जयपुर उत्तर के निर्देशन में दिलीप सिंह (पु.नि.) थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्रीनगर एवं झाबरमल ( स.उ.नि.), प्रभारी, जिला स्पेशल टीम, उत्तर जयपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
डीएसटी जयपुर (उत्तर) एवं पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर (उत्तर) द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए जयपुर शहर में अवैध सट्टों के खिलाफ खण्डेलवाल कालेज के पीछे, सुभाष कालोनी, शास्त्रीनगर, जयपुर में दो व्यक्तियों को अवैध सट्टा चलाते हुए गिरफतार करने में सफलता हासिल की है जिनके कब्जे से 6570 रूपये, 02 सट्टा डायरी एवं 02 बॉल पैन बरामद किया एवं नाम पता पुछने पर एक ने आशीफ खान पुत्र श्री फकरू खान निवासी म.न. 183 भोपजी का डेरा, चांदपोल बाहर थाना संजय सर्किल, जयपुर एवं दुसरे ने इफ्तिखार अहमद पुत्र प्यारे मियां निवासी मदीना मस्जिद के पास, आजाद कालोनी, गंगापुर सिटी, जिला सवाईमाधोपुर हाल ए-56, संजय नगर, थाना भट्टा बस्ती, जयपुर के खिलाफ पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर में दो अलग-अलग प्रकरण संख्या 134/2023 धारा 13 राजस्थान सार्वजनिक द्यूत अध्याधेश अधिनियम 1949 एवं प्रकरण संख्या 135/2023 धारा 13 राजस्थान सार्वजनिक द्यूत अध्याधेश अधिनियम 1949 दर्ज किया जाकर अवैध सट्टा चलाने वालों के संबंध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।.
Comments
Post a Comment