थाना बिन्दायका की बड़ी कार्यवाही एक अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी की गयी कार व कार के साथ चोरी किये गये कागजात बरामद



थाना बिन्दायका की बड़ी कार्यवाही
एक अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी की गयी कार व कार के साथ चोरी किये गये कागजात बरामद

देश का दर्पण न्यूज

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वंदिता राणा आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों व सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना मे रामसिंह शेखावत अति पुलिस उपायुक्त,अनिल शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त नगर के निर्देशन में भुपेन्द्र सिंह थानाधिकारी बिन्दायका के नेतृत्व में वमन जान उ0नि०, श्री महेन्द्र कुमार कानि नं० जुगल किशोर कानि. की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिम दीपेश चतुर्वेदी को मुकदमा नम्बर 54/2023 धारा 379 भारतीय दण्ड संहिता में दस्तेयाब किया जाकर गिरफतार किया गया। मुल्जिम के कब्जे से चुराया हुआ वाहन अल्टो कार व चोरी किये गये दस्तावेज बरामद किये गये। मुल्जिम से जयपुर शहर में हो रही चोरी की वारदातों के संबंध मे पूछताछ जारी है। बताया गया है कि अभियुक्त ने वाहन की रेकी कर रेकी करते हुये शिवार सिरसी रोड थाना बिन्दायका जयपुर पहुंचा जहा पर परिवादी के वाहन को लेकर पास ही स्थित मकान में चला गया। उसके बाद अभियुक्त अन्य चाबी लगाकर उक्त वाहन अल्टो कार नम्बर आरजे 45 सीटी 4013 को बुरा कर फरार हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता