वसूली कांड का वायरल वीडियो में सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड ।।पीआरडी के जवान पर भी जल्द होगी कार्रवाई।।
वसूली कांड का वायरल वीडियो में सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
।।पीआरडी के जवान पर भी जल्द होगी कार्रवाई।।
देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन राहगीरों को रोक कर वसूली करने का आरोप आए दिन लगते हैं ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर सदैव ग्रामीण क्षेत्र के लोग होते हैं वह गाड़ी रोकने से इतना भयभीत हो जाते हैं वह बस यही सोचते हैं बस किसी तरह इनके चंगुल से बच जाए सबसे ज्यादा ट्रैफिक पुलिस द्वारा पलिया बस अड्डे पर काफी मनमानी कर लोगों को परेशान करना वसूली करना इनकी दिन चर्या में शामिल हैं लेकिन कहते हैं कभी न कभी उट पहाड़ के नीचे आता है पता चल जाता है लोगों से नाजायज वसूली का परिणाम जैसा कि शहर में ट्रैफिक पुलिस का वसूली करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था वायरल विडियो के मामले को पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। इसके अतिरिक्त पीआरडी के जवान पर भी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उक्त वायरल वीडियो में एक वृद्ध को ट्रैफिक पुलिस का सिपाही और होमगार्ड किनारे ले जाते हुए हैंडपंप पर पानी पीने के बहाने उससे रुपए लेता हुआ दिखाई दिया वीडियो बनाने वाले ने उक्त वीडियो काफी दूर से बनाया गया था इससे उसमें रुपए बिल्कुल साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं, सिपाही वृद्ध से कुछ लेकर उसे अपनी जेब में रखते नजर आ रहा है। जिससे स्पष्ट होता है की वसूली का ही मामला है उक्त वायरल वीडियो शहर की खीरी रोड डॉन बॉस्को स्कूल के पास नहर पुलिया पर का है। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी सुबोध जायसवाल को सौंपी थी।जांच में ट्रैफिक सीओ क्षेत्राधिकारी के द्वारा सिपाही धनीराम गौड़ और पीआरडी जवान पर लगे आरोप सही पाए गए।एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सीओ की रिपोर्ट पर ट्रैफिक कांस्टेबल धनीराम गौड़ को सस्पेंड कर दिया।साथ ही पीआरडी के जवान पर भी आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
Comments
Post a Comment