ईडी के रडार पर और एक तृणमूल युवा नेता*
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली, पश्चिम बंगाल
20/03/2023
*ईडी के रडार पर और एक तृणमूल युवा नेता*
हुगली-पुरशुरा तृणमूल युवा नेता राकेश मंडल जो कि शांतनु बनर्जी के करीबी बताएं जा रहे हैं। उनपर भी ईडी शिकंजा कस सकता है ऐसा ही खबर निकल कर आ रहा है। युवा तृणमूल नेता राकेश मंडल अब ईडी के निशाने पर हैं। ईडी सुत्रो के मुताबिक ईडी के पुछताछ मे शांतनु बनर्जी ने खुलासा किया है कि उन्होंने राकेश मंडल के नाम से एक कंपनी बनाई है। कंपनी के खुलासे को लेकर तृणमूल युवा नेता राकेश मंडल ने मीडिया के सामने यह स्वीकार किया भी किया है। राकेश मंडल ने मीडिया से कहा कि अगर ईडी ने उन्हें बुलाया तो वह जरूर जाएंगे और ईडी को इस विषय पर पूरा सहयोग करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी दावा किया कि। कहां की कंपनी किस कंपनी के विवरण के बारे मे मुझसे पूछा जा रहा है, उसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता, राकेश मंडल का कहना है, शांतनु बनर्जी को वह अपना नेता मानते थे शांतनु बनर्जी उनपर पुरा विश्वास करते थे कुछ साल पहले शांतनु बनर्जी मुझसे दस्तावेज मांगा था, मैंने दे दिया था। दो पेपर पर मैंने साइन भी किया था लेकिन किस कंपनी की बात की जा रही है मुझे कुछ नहीं पता।।
Comments
Post a Comment