उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने गृह विज्ञान विभाग को अपशिष्ट प्रबंधन में सहभागिता का दिया प्रस्ताव
उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने गृह विज्ञान विभाग को अपशिष्ट प्रबंधन में सहभागिता का दिया प्रस्ताव
देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर
जयपुर,राजस्थान विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में 2 दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला रूसा 2.0 प्रोजेक्ट 12. के अंतर्गत दिनांक 16.03.2023 को आयोजित की गई। इस कार्यशाला का शुभारम्भ कुलपति प्रो. राजीव जैन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता अग्रवाल तथा मुख्य अतिथी डॉ. पी. सी. त्रिवेदी (पूर्व कुलपति जे.एन.बी. जोधपुर) विशिष्ट अतिथि डॉ अखिल शुक्ला, सीनेट मेम्बर, राजस्थान विश्वविद्यालय, गैस्ट ऑफ ऑनर श्री पुनीत कर्णावत, उपमेयर, नगर निगम जयपुर प्रो एस. एल. शर्मा, नोडल ऑफिसर, रूसा 2.0, डीन साइस प्रो. एस के गुप्ता तथा को-चेयरपर्सन DSW प्रो. नरेश मल्लिक द्वारा किया गया।
प्रो. सुनीता अग्रवाल ने अपशिष्ट प्रबंधन एवं विभाग के बारे में अवगत करवाया। प्रो मी. सी. त्रिवेदी ने हर व्यक्ति को अपने स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति सजग होने का आहवान किया। श्री पुनित कर्णावत जी ने अपशिष्ट प्रबंधन में आने वाली समस्या से अवगत करवाया और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए प्रस्ताव दिया।
इस कार्यशाला में कई अंतर्राष्ट्रीय वक्ता जैसे रिटायर्ड प्रो. आर के सिन्हा, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, Mr. Ho De Leong, (ISWA, Malasia) Mr. Mark Lee, (CFO, Sing Lan Holding Pvt. Ltd. Singapore) Mr. Arne Ragossnig, (Vice President, ISWA) Ms. Nancy Strand, (ISWA) और श्री कार्तिक कपूर कंस्लटेंट, ISWA सम्मिलित हुए। इनके अलावा मिस शिवांगी सुल्तानिया, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, ग्रीन टेक. मि. मुकेश गुप्ता, मॅटर, हैलो किसान, मिस अदिति रमोला, श्री सिद्धांत विवेक अग्रवाल ने भी सत्र को संबोधित किया। युवाओं को अपशिष्ट प्रबंधन की विभिन्न प्रकार की तकनीकों के बारे में वैश्विक स्तर पर किया जाने वाला प्रबंधन समझाया तथा उनके अनुभव भी कार्यशाला में साझा किये गये। साथ ही इस ज्वलंत मुद्दे पर आपसी वार्ता के द्वारा संभावित समाधानों पर कार्य किया गया।
कार्यशाला को लॉयंस क्लब और हैलो किसान ने प्रायोजित करने में सहयोग किया। *लॉयंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल लायन आलोक अग्रवाल, रीजन चेयर पर्सन लायन मीनू भारतीय,जोन चेयरपर्सन लायन पवन अग्रवाल और लायन सुनील ब्योत्रा व अन्य लायन मेंबर्स कार्यशाला में उपस्थित रहे*। कार्यशाला के कन्वीनर डॉ. रागिनी राणावत, डॉ. ज्योति मीणा और को-कन्वीनर सुश्री सरिता कुमारी मीणा, डॉ. जया शर्मा व सुश्री नेहा गुप्ता रहे।
इस कार्यशाला में 'अपशिष्ट प्रबंधन श्रृंखला की और वैश्विक परिपेक्ष्य में वैश्विक स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा की गयी और अपशिष्ट प्रबंधन के समाधान बताये गये इस कार्यशाला के सत्रों में सभी वक्ता द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की गई Mr. Ho De Leong ने अपशिष्ट प्रबंधन को रोजगार में बदलने के तरीकों और अपने अनुभवों के बारे में बताया। वही Mr. Mark Lee ने संकटमय प्रदुषक के प्रबंधन के बारे में बताया। Ms. Nancy Strand ने Norway में अपशिष्ट प्रबंधन के समर प्रोग्राम तथा प्रशिक्षण के अवसरों के बारे में बताया। Mr. Arne Ragossnig ने अपशिष्ट प्रबंधन की चुनौतियों और समाधान सुझाए Ms. Aditi Ramola ने सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया। साथ ही सभी वक्ताओं ने प्रतिभागियों के प्रश्नों तथा संदेहों को भी दूर किया व कार्यशाला के प्रथम दिवस को सफल बनाया। प्रो. सुनीता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment