नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान



 खैरथल अलवर अमित शर्मा

 , खैरथल. नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम राेशन किया है । छात्र अायुष मंघवानी ने बताया कि हर वर्ष नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन का अायाेजन दिल्ली में किया जाता है । संपूर्ण भारत देश से बच्चे इस कांपीटिशन में भाग लेते है । इस बार भी कांपीटिशन का अायाेजन दिल्ली के राेहिणी में स्थित टेक्निशिया इंस्टीटयूट अाॅफ अाॅडिटाेरियम में किया गया जिसमें खैरथल के अायुष मंघवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस दाैरान अाॅडिटाेरियम में आयोजित समाराेह में मुखय अतिथी भारत के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार दीपक वाेहरा रहे । जिनकी और से कार्यक्रम काे संबाेधित किया गया तथा विजेता विद्धार्थियाें काे पारिताेषिक वितरित किए गए । उक्त कांपीटिशन का आयोजन जिगसाॅ अबेकस विजकिड की अाेर से करवाया गया । इस कांपीटिशन में खैरथल के छात्र अायुष मंघवानी ने प्रथम स्थान, धैर्य बालानी ने द्वितीय, कंजूम, तेजष व वंशिका ने अपनी - अपनी कैटिगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम राेशन किया । विदित रहे कि उक्त बच्चाें काे प्रशिक्षण खैरथल में जिगसाॅ अबेकस क्लासेज की और से प्रदान किया गया था । इधर विजेता छात्र अायुष के घर लाैटेने पर उनके परिवारजनाें की और से केक काटकर मिठाइयां बांटी गइ तथा डीजे की धून पर नाचते - गाते हुए अपनी खुशी जाहिर की ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता