पीएम स्वनिधि योजना : डीएम ने की समीक्षा, बैंकर्स को दिए निर्देश* *लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कराकर पात्रों को कराए लाभान्वित : डीएम*
*पीएम स्वनिधि योजना : डीएम ने की समीक्षा, बैंकर्स को दिए निर्देश*
*लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कराकर पात्रों को कराए लाभान्वित : डीएम*
देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी 23 मार्च। गुरुवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ पीएम स्वनिधि योजना की गहन समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकार की फ्लैगशिप प्रोग्राम है, जो पीएम की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने बैंकवार योजना के तहत प्राप्त आवेदन के सापेक्ष स्वीकृति एवं धनराशि अंतरण की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों ने प्रथम लोन की अदायगी कर दी है, उन्हें प्राप्त आवेदन के सापेक्ष दूसरी लोन स्वीकृत करें। वहीं दूसरी लोन अदा करने वालों को तीसरे लोन स्वीकृत करे। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 580 स्वीकृत आवेदन को 31 मार्च तक वितरित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वानिध से समृद्धि में सभी पात्र पथ विक्रेताओं को विभिन्न विभाग की 08 योजनाओं से लाभान्वित करवाने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन, पात्रों को लाभान्वित करने में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजना में बैंकों में लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक की शुरुआत में शहरी मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह ने योजना की बैंकवार प्रगति से अवगत कराया। बैठक में एलडीएम अजय पांडेय, सभी बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment