श्रद्धा और उमंग के साथ नवविवाहितों ने की गणगौर माता की पूजा
श्रद्धा और उमंग के साथ नवविवाहितों ने की गणगौर माता की पूजा
दांतारामगढ़ । 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवती कुमावत आरती ,अनिता सावित्री,आदि ने बताया की नवविवाहिताओं एवं युवती द्वारा गणगौर माता एवं ईशर की श्रद्धा और उमंग के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ बाग बगीचों से फूल और दूब का कलश सिर पर रखकर गणगौर के गानों पर नाचते गाते हुए महिलाएं एवं युवतियां गणगौर पूजन स्थल पर पहुंची।इस दौरान महिलाओं ने सज धज कर गौर व ईसर की पूजा की। फूलों से पूजा के बाद महिलाओं ने गीत गाए। घर परिवार में होने वाले शादी के उत्सव की तरह सारे रीति रिवाज निभाए गए। युवतियां ने गणगौर के गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान महिलाओं ने गणगौर पर्व के गीत गाकर महिला संगीत की रस्म निभाई इस बार भी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ गणगौर का त्यौहार मनाया गया
Comments
Post a Comment