खैरथल कस्बे में गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया*
*खैरथल कस्बे में गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया*
खैरथल/ अलवर *(अमित शर्मा)*
खैरथल कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया गया महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने गणगौर माता की पूजा अर्चना कर व्रत रखा गणगौर माता का सोलह सिंगार कर मिष्ठान्न पूरी हलवा का भोग लगाकर पूजा अर्चना की महिलाओं ने गणगौर माता से अपने पति की लंबी आयु की कामना की तारों की छांव में गणगौर माता को महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गाते हुए कुएं एवं तालाब में गणगौर माता को विसर्जन किया
Comments
Post a Comment